रानी मुखर्जी की फिल्म मर्दानी 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई का सिलसिला शुरू कर दिया है. फिल्म क्रिटिक से जबरदस्त रिव्यू मिलने के बावजूद फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन औसत से कम ही रहा. फिल्म ने पहले दिन 3.80 करोड़ रुपये की कमाई की. लेकिन अब लगता है कि बढ़िया रिव्यू का फायदा मर्दानी 2 को मिलना शुरु हो गया है. फिल्म ने दूसरे दिन जबरदस्त वापसी करते हुए बढ़िया कलेक्शन किया है.
मर्दानी 2 ने दूसरे दिन कमाए इतने करोड़
बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक मर्दानी 2 ने दूसरे दिन 6.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस लिहाज से फिल्म का दो दिन में बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 10 करोड़ पर पहुंच गया है. फिल्म के 55 करोड़ के बजट को देखते हुए ये दो दिन में अच्छी कमाई ही कही जाएगी. अब उम्मीद यही की जा रही है कि तीसरे दिन यानी रविवार को फिल्म का कलेक्शन और ज्यादा बढ़ेगा.
#Mardaani2 witnesses stronger occupancy post 3 pm shows, after a lukewarm takeoff in morning... Multiplexes are dominating... Riding on super-strong word of mouth + tremendous critical acclaim, the footfalls should multiply on Day 2 and 3... Fri ₹ 3.80 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) December 14, 2019
बता दें कि मर्दानी 2 एक सीरियल किलर की कहानी है जो लड़कियों को अपना निशाना बनाता है. फिल्म में रानी मुखर्जी उस किलर को पकड़ने के मिशन पर निकलती हैं. फिल्म में रानी की एक्टिंग की काफी तारीफ की जा रही है. रानी के अलावा फिल्म में विशाल जेठवा के किरदार को काफी पसंद किया जा रहा है. उनके इंटेंस किरदार की तारीफ हर तरफ हो रही है.
अब जिस माहौल में गोपी पुथरन निर्देशित मर्दानी 2 रिलीज हुई है, उसको देखते हुए फिल्म के कलेक्शन में और उछाल आने की संभावना है. बताते चले रानी की फिल्म को प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस की हॉलीवुड फिल्म जुमानजी- द नेक्स्ट लेवल से कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.