scorecardresearch
 

अगले साल जनवरी में मां बनेंगी रानी मुखर्जी?

हाल ही में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा सुनने में आई थी. अब इस चर्चा के चलते आ रही ताजा खबरों के के मुताबिक रानी मुखर्जी, जनवरी के महीने में खुशखबरी सुना सकती हैं.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी
रानी मुखर्जी

हाल ही में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की प्रेग्नेंस को लेकर चर्चा सुनने में आई थी. अब इस चर्चा के चलते आ रही ताजा खबरों के के मुताबिक रानी मुखर्जी, जनवरी के महीने में खुशखबरी सुना सकती हैं.

Advertisement

अंग्रेजी अखबार 'मुंबई मिरर' के मुताबिक, रानी मुखर्जी अभी प्रेग्नेंट हैं और जनवरी 2016 में वह मां बन सकती हैं. रानी मुखर्जी ने 21 अप्रैल 2014 को आदित्य चोपड़ा से शादी की थी. पिछले दिनों रानी मुखर्जी की भाभी और टीवी एक्ट्रेस ज्योति मुखर्जी ने कहा था, 'हां रानी प्रेग्नेंट हैं'. खबरों के मुताबिक रानी मुखर्जी अपने पति आदित्य चोपड़ा के साथ यूके में ए‍क महीने से ज्यादा की छुट्टि‍यां मनाकर पिछले हफ्ते ही मुंबई वापिस लौटे हैं.

Advertisement
Advertisement