scorecardresearch
 

रानी मुखर्जी मनाएंगी अपना पहला करवा चौथ

सजने संवरने और पति की लंबी उम्र की कामना का त्‍योहार यानी कि करवा चौथ कल है.

Advertisement
X

सजने संवरने और पति की लंबी उम्र की कामना का त्‍योहार यानी कि करवा चौथ कल है.

बॉलीवुड में भी इस त्‍योहार की धूम देखने को मिलेगी. लेकिन सबसे खास होगा बॉलीवुड एक्‍ट्रेस रानी मुखर्जी का करवा चौथ का व्रत. क्‍योंकि हाल ही में शादी के बंधन में बंधी रानी का यह पहला करवा चौथ है. इससे पहले रानी दुर्गा पूजा की सेलि‍ब्रेशन में नजर आईं थीं.
'बहू'रानी मुखर्जी का फर्स्ट अपीयरेंस

Advertisement

रानी के अलावा बाकी बॉलीवुड अदाकाराओं जैसे शि‍ल्‍पा शेट्टी और ऐश्‍वर्या बच्‍चन के घर पर भी करवा चौथ की धूम देखने को मिलेगी.
रानी मुखर्जी और आदित्‍य चोपड़ा ने दी शादी की पार्टी

Advertisement
Advertisement