scorecardresearch
 

रानी मुखर्जी ने ली मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग

रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी में एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगी और इस किरदार के लिए उन्होंने खास किस्म की ट्रेनिंग ली है.

Advertisement
X

रानी मुखर्जी अपनी आने वाली फिल्म मर्दानी में एक पुलिस अफसर का किरदार निभाते नजर आएंगी और इस किरदार के लिए उन्होंने खास किस्म की ट्रेनिंग ली है. मर्दानी की कहानी ह्यूमन ट्रैफिकिंग के इर्द गिर्द घूमती है. रानी ने न सिर्फ इस विषय के ऊपर अच्छी खासी रिसर्च की है बल्कि, कई पुलिसवालों से बातचीत भी की है, साथ ही अपने किरदार के लिए उन्होंने मार्श आर्ट भी सीखी है.

Advertisement

रानी ने क्रव मागा नामक एक इज्रायली मार्शल आर्ट्स की ट्रेनिंग ली है. क्रव मागा एक प्रकार की टेक्नीक है जो इज्रायली सेना की आत्मरक्षा के लिए विकसित की गई है. इस मार्शल आर्ट्स में बाजुओं की ताकत से ज्यादा टेक्नीक की जरूरत पड़ती है. इसमें तकनीक की समझ अधिक जरूरी है.

रानी को क्रव मागा की ट्रेनिंग देने के लिए कुछ प्रोफेशनल ट्रेनर को खासतौर से इज्रायल से बुलाया गया था. रानी इसे सीखने के लिए बेहद उत्साहित थीं. मर्दानी में रानी के कई ऐक्शन दृश्य हैं जिसके लिए उन्होंने कड़ी मेहनत की है. उन्होंने कुछ महीनों की जोरदार ट्रेनिंग ली क्रव मागा में.

Advertisement
Advertisement