लंबे समय से एक-दूसरे के साथ डेट कर रहे फिल्मकार आदित्य चोपड़ा और बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने शादी कर ली है. दोनों सोमवार रात इटली के एक छोटे शहर में सात फेरों के बंधन में बंध गए.
शादी में दोनों परिवारों के करीबी लोग और दोस्त ही शामिल हुए. रानी मुखर्जी ने शादी की पुष्टि करते हुए कहा, 'मैं अपने जीवन के सबसे सुखद दिन को अपने फैन्स के साथ शेयर करना चाहती हूं. उन फैन्स के साथ जिन्होंने मेरे इतने लंबे सफर में हमेशा मेरा साथ दिया है. इस दिन का मेरे चाहने वाले लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. इटली के एक छोटे से शहर में मैंने शादी रचाई. यह बहुत ही प्यारा दिन था और हमारे परिवार के कुछ लोग और दोस्त ही मौजूद थे'.
महान फिल्मकार यश राज के आखिरी पलों में उनके साथ रहीं रानी ने कहा कि शादी के वक्त उन्होंने सबसे ज्यादा यश अंकल को मिस किया. उनके मुताबिक, 'इस मौके पर जिस शख्स को मैंने सबसे ज्यादा मिस किया वे यश अंकल थे. लेकिन इस खुशी के मौके पर भी वे हमारे साथ थे और उनका आशीर्वाद मेरे और आदी के साथ हमेशा रहेगा. मैं हमेशा से परियों की कहानी में यकीन करती आई हूं और यह मौका कुछ बिल्कुल वैसा ही था. अब मैंने जीवन के सबसे महत्वपूर्ण अध्याय में कदम रखने जा रही हूं. परियों की यह कहानी अब भी जारी है.'
रानी मुखर्जी की अनदेखी तस्वीरें....
आपको बता दें कि यश राज फिल्म के चिराग आदित्य के साथ रानी का नाम जोड़ा जाता रहा है, लेकिन उन्होंने कभी इस रिश्ते को सबके सामने नहीं कबूला. रानी भी इस रिश्ते से इनकार करती रहीं. वहीं, आदित्य ने इस मामले में हमेशा मीडिया से दूरी बनाए रखी और रानी के साथ कैमरे में कैद ना होने की पूरी कोशिश करते रहे.
इससे पहले खबर आई थी कि आदित्य और रानी जोधपुर के उमेद भवन में 10 फरवरी 2014 को शादी करेंगे, लेकिन एक बार फिर उनके प्रशंसकों के हाथ निराशा ही लगी. लेकिन अब दोनों ने सभी अफवाहों को विराम देते हुए शादी कर ली है.
फिलहाल, अब देखना यह है कि बॉलीवुड इस शादी का जश्न कैसे मनाता है. हमारी ओर से रानी और आदित्य चोपड़ा को बधाई.