scorecardresearch
 

सूर्यवंशी में पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आएंगी रानी? ऐसी है चर्चा

अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ ही रोहित फैंस के लिए मेगा क्लाइमैक्स तैयार कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर, अक्षय और अजय के अलावा रानी मुखर्जी भी इस फिल्म के क्लाइमैक्स में नजर आ सकती हैं.

Advertisement
X
रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार
रानी मुखर्जी और अक्षय कुमार

रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी पिछले कुछ समय से फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. इस फिल्म के साथ ही अक्षय कुमार, कटरीना कैफ और रोहित शेट्टी पहली बार साथ काम करने जा रहे हैं. इसके अलावा कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि इस कॉप फ्रेंचाइज़ी फिल्म के क्लाइमैक्स में पहले और दूसरे पार्ट के स्टार्स भी नजर आएंगे. अजय देवगन, रणवीर सिंह और अक्षय कुमार के साथ ही रोहित फैंस के लिए मेगा क्लाइमैक्स तैयार कर रहे हैं. अब एक रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर, अक्षय और अजय के अलावा रानी मुखर्जी भी इस फिल्म के क्लाइमैक्स में नजर आ सकती हैं.

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, रोहित शेट्टी अपनी इस फिल्म के क्लाइमैक्स के लिए एक स्ट्रॉन्ग महिला पुलिस को भी चाहते थे. हालांकि अभी तक ये ऑफिशियल तौर पर कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन माना जा रहा है कि फिल्म के विलेन के साथ अक्षय, अजय और रणवीर के अलावा रानी मुखर्जी भी अपने अंदाज में भिड़ते हुए नजर आएंगी. रानी इससे पहले फिल्म मर्दानी 2 में फीमेल कॉप का किरदार निभा चुकी हैं. इससे पहले इस फिल्म के पहले पार्ट में भी उन्होंने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

India’s First Cop Universe - 👮‍♀️👮‍♀️👮‍♀️ A new release day - Not Friday...but Tuesday And A new Initiative - Mumbai 24 x 7 With Sooryavanshi Mumbai theatres will be up and running , 24 x 7... AA RAHI HAI POLICE, 24th March 2020 Evening 6pm Onwards... #sooryavanshion24thmarch

A post shared by Rohit Shetty (@itsrohitshetty) on

अक्षय कुमार के पास हैं कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स

वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार ने पिछले साल चार सुपरहिट फिल्मों में काम किया था. वे इस साल भी काफी बिजी हैं और सूर्यवंशी, बेल बॉटम, पृथ्वीराज और बच्चन पांडे जैसी फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं. अक्षय फिल्म लक्ष्मी बॉम्ब में एक बार फिर कियारा आडवाणी के साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले वे फिल्म गुड न्यूज में उनके साथ काम कर चुके हैं. इसके अलावा फिल्म पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रही हैं वही सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के अपोजिट कटरीना कैफ नजर आएंगी. दोनों सितारे लंबे समय बाद एक साथ काम कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement