scorecardresearch
 

तो ये है रानी मुखर्जी की सुंदरता का राज!

अपनी अदाओं के जलवों से दीवानों को आहें भरने पर मजबूर कर देने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरती का राज खोला है. फिल्म 'अय्या' की इस एक्ट्रेस ने खुद  यह राज बताया.

Advertisement
X
फिल्म 'अय्या' में रानी मुखर्जी
फिल्म 'अय्या' में रानी मुखर्जी

अपनी अदाओं के जलवों से दीवानों को आहें भरने पर मजबूर कर देने वाली एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अपनी खूबसूरती का राज खोला है. फिल्म 'अय्या' की इस एक्ट्रेस ने खुद यह राज बताया.

Advertisement

एक अवार्ड फंक्शन के दौरान जब रानी मुखर्जी से उनकी सुंदरता का राज पूछा गया तो रानी ने बताया, 'मैं मछली और चावल खाती हूं और खूब सारा पानी पीती हूं, यही है मेरी सुंदरता का राज.' दूसरे सवाल में रानी से जब ये पूछा गया कि उन्हें तैयार होने में कितना वक्त लगता है तो रानी ने बताया, '1 घंटा. मैं 1 घंटे में तैयार हो जाती हूं, उसके बाद बोर लगने लगता है.'

रानी पिछली बार महिला प्रधान फिल्म 'मर्दानी' में लीड रोल में नजर आई थीं इस फिल्म को काफी सराहना मिली थी. अब खबर है कि रानी 'मर्दानी पार्ट 2' भी करेंगी.

 

Live TV

Advertisement
Advertisement