scorecardresearch
 

सच्चा-सुच्चा रोमांस है 'रांझणा': इरशाद कामिल

इस साल आशिकी-2 के गीतों के साथ दर्शकों को गीतों के नए दौर में ले जाने वाले गीतकार इरशाद कामिल के रांझणा फिल्म में लिखे गीत भी खूब धूम मचा रहे हैं.

Advertisement
X

इस साल आशिकी-2 के गीतों के साथ दर्शकों को गीतों के नए दौर में ले जाने वाले गीतकार इरशाद कामिल के रांझणा फिल्म में लिखे गीत भी खूब धूम मचा रहे हैं.

Advertisement

रांझणा आइट्यून पर नंबर वन एल्बम बनी हुई है और इसके तुम तक, बनारसिया जैसे गीत हर किसी की जुबां पर हैं. रांझणा फिल्म को चुनने के बारे में इरशाद कहते हैं, 'फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल. राय ने जब इसकी स्क्र्प्टि सुनाई तो बहुत अच्छी लगी. इसमें कैरेक्टर्स की जर्नी के साथ ही स्टोरी भी अच्छे ढंग से चलती है. यह जमीन से जुड़ा रोमांस है. इसमें चमक-धमक बिलकुल भी नहीं है. सच्चा-सुच्चा रोमांस है, एकदम जिंदगी से जुड़ा हुआ है.'

तुम तक के बारे में वे कहते हैं, 'यह गाना दर्शकों को इसलिए भी पसंद आ रहा है क्योंकि रोमांस तो है ही इसके अलावा इसमें कुछ-कुछ सूफियाना अंदाज भी है. यही इसे दिल के करीब ले जाता है.'

रॉकस्टार, जब वी मेट और कॉकटेल जैसी बेहतरीन फिल्मों के गाने देने वाले इरशाद कामिल जमीन से जुड़े संगीत को ज्यादा तरजीह देते हैं. रांझणा का संगीत ए. आर. रहमान ने दिया है.

Advertisement

रहमान के साथ उनकी ट्यूनिंग के बारे में पूछे जाने पर इरशाद कहते हैं, 'उनके साथ अलग किस्म की ट्यूनिंग बन गई है और हर फिल्म के साथ मैं अपने हुनर में और इजाफा पाता हूं.' वे किसी भी फिल्म में गीत लिखने के लिए उसके सब्जेक्ट को तवज्जो देते हैं, आने वाले समय में फटा पोस्टर निकला हीरो, हाइवे, हैपी न्यू ईयर और कांची फिल्म में भी उनके लिखे गीत ही सुनाई देंगे.'

Advertisement
Advertisement