scorecardresearch
 

रोडीज फेम रणविजय के पास इस चीज का तगड़ा कलेक्शन, शेयर की फोटो

रणविजय ने ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके मन में ये शौक कब से पला उन्होंने इस बारे में भी बताया है.

Advertisement
X
रणविजय सिंह
रणविजय सिंह

Advertisement

कई सारे लोगों को सामान इकट्ठा करने का शौक होता है. स्टार्स भी अपने मन पसंद के सामानों का कलेक्शन रखना पसंद करते हैं. ऐसा ही एक शौक रोडीज फेम रणविजय सिंह का भी सामने आया है. उन्हें स्नीकर्स रखने का शौक है. उन्होंने ढेर सारे स्नीकर्स के साथ अपनी एक फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. उनके मन में ये शौक कब से पला उन्होंने इस बारे में भी बताया है.

उन्होंने बताया कि- स्नीकर्स के साथ मेरा लगाव साल 1993 में शुरू हुआ जब बॉस्केटबाल गेम में मेरी रुचि बढ़ी और मैं इसे पसंद करने लगा. उस समय के हर एक बडिंग बॉलर की तरह मैं भी माइकल जॉर्डन को देखकर चकित रह जाता था. प्रतिद्वंदियों को जब वे पराजित करते थे तो मुझे इस बात का यकीन हो जाता था कि ये सारा जादू उनके स्नीकर्स का ही है.

Advertisement

View this post on Instagram

My sneaker journey started in 1993 when i first discovered my love for basketball. Like any budding baller of the time I was in awe of the OG Micheal Jordan. Watching him dominate the hardwood day in day out I began to believe that the magic came straight from his Air Jordan sneakers. Ball culture is all about flaunting heat on and off the court. As my love for the game grew so did my love for sneakers and thats how the #sneakerhead in me was born. My only dream was to ball in a pair of Jordans which finally came true in 2001 when while working in construction in New York as a summer job, I copped my very first pair of Jordans. The rest as they say is history!! #sneakerindia #sneakerheadsindia #sneakercommunity #sneakercollection #sneakercloset

A post shared by Rannvijay (@rannvijaysingha) on

वीडियो: सलमान खान ने पूरी की चावल की खेती, फैंस बोले- रे सुल्तान

कपिल शर्मा शो की शूटिंग 4 महीने बाद शुरू, अर्चना पूरण सिंह ने शेयर किया BTS वीडियो

जैसे जैसे इस खेल को लेकर मेरी दिलचस्पी बढ़ी, वैसे-वैसे ही स्नीकर्स को लेकर भी मेरी दिलचस्पी बढ़ गई. तभी से मेरा सपना था कि मैं पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदूं. साल 2011 में जब मैं न्यूयॉर्क में एक समर जॉब के लिए गया हुआ था, मैंने अपने जीवन के पहले पेयर ऑफ जॉर्डन्स खरीदे. आगे इतिहास है.

Advertisement

रणविजय के पास शानदार कलेक्शन

बता दें कि पेयर ऑफ जॉर्डन्स खास किस्म के स्नीकर्स होते हैं जिसे बॉस्केटबॉल के फैन्स काफी पसंद करते हैं. ये काफी एक्सपेंसिव भी होते हैं. रणविजय के पास स्नीकर्स का अच्छा-खासा कलेक्शन है. उन्होंने अपना ये नायाब कलेक्शन फैन्स संग साझा किया है जिसे देखकर फैन्स भी काफी हैरान नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement