सनी लियोनी ने जुड़वा बेटों की तस्वीरें शेयर कर अपने फैन्स को चौंका दिया था. इस साल जुड़वा बेटों की मां बनी सनी लियोनी के घर आए इन नए मेहमानों की लेटेस्ट फोटोज का फैन्स को इंतजार था. सनी के फैन्स के उनके बेटों की तस्वीर रणविजय सिंह के साथ देख सकते हैं. हाल ही में रणविजय अपनी को होस्ट रही सनी लियोनी के घर पहुंचे और उनके बच्चों से मिले.
सनी लियोन के बेटों के जन्म को लेकर उठे सवाल, एक्ट्रेस ने बताया सरोगेसी
रणविजय ने इंस्टाग्राम पर सनी के बेटों को गोद में उठाए एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. रणविजय ने इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा, मैं सनी और डैनियल से मिलने उनके घर पर गया और उन्होंने मुझे इन दो एंजेल्स के रूप में सरप्राइज दिला. ममेरे भतीजे नोआ और आशेर! सनी, डैनियल, निशा, नोआ और आशेर को मेरी तरफ से प्यार, उनकी जिंदगी खुशियों से भरी रहे.'
बता दें रणविजय और सनी लियोनी साथ में काम कर चुके हैं. इन दोनों हस्तियों ने स्पिल्टि्जविला सीजन 8 को होस्ट किया था. इसके बाद रणविजय रोडीज राइजिंग में भी जज की भूमिका में नजर आए थे.
जुड़वा बच्चों की मां बनीं सनी लियोन, शेयर की दोनों बेटों की तस्वीर
बात करें सनी लियोनी के क्यूट किड्स की तो सनी और डैनियल ने इस साल मार्च में अपने इन जुड़वा बेटों और बेटी निशा संग एक तस्वीर पोस्ट कर इस गुड न्यूज को शेयर किया था.
Advertisement
इसके बाद से ही उनके बेटों के जन्म को लेकर सवाल उठना शुरू हो गए थे. सनी ने इस सवालों का जवाब देते हुए कहा था- 'इस बात को लेकर कोई भी कंफ्यूजन नहीं है कि अशर और नोआ हमारे बायोलॉजिकल बच्चे हैं. हमारे परिवार को पूरा करने के लिए हमने बहुत साल पहले लिए सरोगेसी का सहारा लिया और अब जाकर ये सपना पूरा हुआ. मैं बहुत खुश हूं.'