टैलेंट को अगर मौका मिले तो वह क्या कुछ नहीं कर सकता. यही बात साबित की है कभी रेलवे स्टेशन पर भटकने वाली रानू मंडल ने. रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एक एक रियलिटी शो उन्हें अपने सेट पर ले आया. यहां बतौर जज बैठने वाले दिग्गज सिंगर-म्यूजिशियन हिमेश रेशमिया ने रानू को मौका दिया और आज वह स्टार हैं.
रानू को हमने हिंदी गाने गाते खूब देखा है लेकिन क्या आप जानते हैं कि वह अब यहीं तक रुकने वाली नहीं हैं. सोशल मीडिया पर रानू मंडल के कुछ वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें रानू मंडल एक पुराने सुपरहिट मलयालम गाने को गाती नजर आ रही हैं. रानू एक वीडियो में तो क्यू कार्ड से पढ़कर गाने को गाती नजर आ रही हैं और दूसरे में एक मशहूर सिंगर के नोट्स को फॉलो कर रही हैं.
View this post on Instagram
#welcome @ranumondal.offical #asianet #asianetnews #love #support #india#comedystars
हालांकि वीडियो देखकर साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि रानू मलयालम में उतनी अच्छी नहीं हैं. लेकिन क्योंकि वह इस तरह के रियलिटी शोज पर जा रही हैं तो जाहिर है इससे उनके लिए आगे के मौके खुल सकते हैं. बता दें कि रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया के साथ सबसे पहले तेरी मेरी कहानी गाना गाया था जो कि देखते ही देखते सुपरहिट हो गया. इसके बाद उन्होंने कई और गाने भी गाए.
View this post on Instagram
कई बार ट्रोल हुईं रानू
रानू मंडल कई बार सोशल मीडिया पर अपने मेकअप और ड्रेसिंग को लेकर ट्रोल भी हुई हैं. उन्हें कई बार अजीब मेकअप और जरूरत से ज्यादा स्टाइलिश कपड़े पहनने के लिए ट्रोल किया गया है. सोशल मीडिया पर उनके रंग को लेकर जबरन बदलाव किए जाने को लेकर ढेरों निगेटिव कमेंट्स आए थे.