रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर फेमस हुई रानू मंडल इन दिनों काफी चर्चा में है. रानू मंडल के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसके बाद रानू मंडल को बॉलीवुड फिल्म में भी गाने का मौका मिला था. रानू मंडल ने हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाना गाया था.
अब एक और महिला का वीडियो वायरल हो रहा है और ये महिला भी रानू मंडल जैसी दिखती है. ये महिला रानू मंडल का गाया हुआ गाना भी गा रही हैं. कुछ लोग उन्हें गाने के लिए कह रहे हैं. जिसके बाद यह महिला गाना गाती नजर आ रही है.
इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर करते हुए एक युवक ने जानकारी दी- ये महिला गुवाहटी की रहने वाली है. इसका शूट तनमेय देब ने किया है. युवक ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- ये रानू मंडल 2.0 है.
View this post on Instagram
हालांकि अब अगर महिला के गाने को देखा जाए तो ये कुछ खास नहीं है, लेकिन महिला का वीडियो सिर्फ इसलिए बनाया जा रहा है क्योंकि वह रानू मंडल की तरह दिखती है. हिमेश ने रानू मंडल के साथ एक नहीं तीन गाने गाए थे, जिसमें तेरी-मेरी कहानी बहुत प्रचलित हुआ था.
रानू मंडल अक्सर खबरों में बनी रहती हैं. हाल ही में अपने मेकअप को लेकर वह सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थीं. इस पर उनकी मेकअप आर्टिस्ट की भी सफाई आई थी और उनकी मेकअप आर्टिस्ट ने कहा था कि वायरल हो रही तस्वीर रानू मंडल की नहीं है.