scorecardresearch
 

गली बॉय फैन्स के लिए गुड न्यूज, बनेगा फिल्म का दूसरा पार्ट

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय अगर आपको अच्छी लगी तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. इस फिल्म का सीक्वल पार्ट बनाने को लेकर विचार मंथन शुरू हो गया है.

Advertisement
X
गली बॉय का पोस्टर
गली बॉय का पोस्टर

Advertisement

रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय अगर आपको अच्छी लगी तो आपके लिए एक गुड न्यूज है. इस फिल्म का सीक्वल पार्ट बनाने को लेकर विचार मंथन शुरू हो गया है. फिल्म की निर्देशक जोया अख्तर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि फिल्म का सीक्वल बनाया जाएगा. फिल्म में रणवीर-आलिया के काम की खूब तारीफ हुई थी और फिल्म को क्रिटिक्स से भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था.

फिल्म ने कॉम्पटीशन के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की और देखते ही देखते 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई. डेक्कन क्रॉनिकल से बातचीत में जोया अख्तर ने कहा, "मेरी सह लेखक रीमा कागती और मुझे लगता है कि हमारे देश में हिप-हॉप के कल्चर पर अभी बहुत कुछ है जिसे बयां किया जाना बाकी है. और अगली फिल्म की थीम की स्क्रिप्टिंग और प्लानिंग चल रही है.

Advertisement

View this post on Instagram

#MereGullyMein out tomorrow ⚠️🔊🎧 . @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @reemakagti1 @vivianakadivine @naezythebaa @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#ApnaTimeAayega out now. @ritesh_sid @zoieakhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @ZeeMusicCompany @vivianakadivine @ankurtewari @dubsharma #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#MereGullyMein Out Now ! 🔊🔊 @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @zeemusiccompany @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @reemakagti1 @vivianakadivine @naezythebaa @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

पिछले कुछ वक्त से ये भी कयास लगाए जा रहे थे कि यदि फिल्म का अगला पार्ट बनता है तो उसमें फरहान अख्तर को कास्ट किया जाएगा. कयासों के इस दौर को विराम देते हुए जोया ने कहा, "वह गली बॉय में फिट नहीं होते हैं, इसके लिए हम दोनों को बहुत दुख है. इसके अलावा रॉक ऑन के बाद से उनकी इमेज म्यूजिक को लेकर एक अलग ही थीम बयां करती है, जिससे वह जुड़ते हैं."

जोया ने कहा कि उन्हें अचानक से फिल्म में लाना दर्शकों को एक कल्चर शॉक दे जाएगा. बता दें कि गली बॉय में रणवीर और आलिया के अलावा कल्कि , सिद्धांत चतुर्वेदी और विजय वर्मा अहम किरदार निभाते नजर आए थे. फिल्म की कहानी एक गली के लड़के मुराद के बारे में है जो रैपर बनकर दुनिया में अपना नाम करना चाहता है. फिल्म इस लड़के के स्ट्रगल की दास्तां बताती है.

Advertisement
Advertisement