एनर्जी से भरपूर एक्टर रणवीर सिंह अपने स्टाइल और सबको एंटरटेन करने के लिए जाने जाते हैं. कबीर खान को रणवीर सिंह की एनर्जी बहुत पसंद आ गई है. जी हां, कबीर खान अपनी अगली फिल्म में रणवीर को कास्ट करेंगे.
बेवसाइट में आई खबरों के मुताबिक कपिल कबीर खान क्रिकेट वर्ल्ड कप 1983 पर फिल्म बनाने जा रहे हैं, जिसमें भारतीय टीम के संघर्ष की दास्तान बयां की जाएगी कि किस तरह से टीम इंडिया ने क्रिकेट की दुनिया में परचम लहराया था. कहा जा रहा है कि यह फिल्म कपिल देव की बायोपिक भी हो सकती है. 1983 वर्ल्ड कप के दौरान कपिल देव ने अहम भूमिका निभाई थी.
आपको बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री को कबीर खान ने कई बड़ी फिल्में दी हैं. बॉलीवुड के स्टार सलमान, सैफ और जॉन के साथ कबीर फिल्में कर चुके हैं.
कबीर खान इन दिनों सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म 'ट्यूबलाइट' की शूटिंग में बिजी हैं. रणवीर सिंह भी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में व्यस्त हैं, अब देखना होगा कि कब इसकी ऑफिशियल अनांउमेंट करते हैं.