प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'गुंडे' हिट रही. दोनों फिल्म में इश्क लड़ाते नजर आए थे. लेकिन अपनी अगली फिल्म में दोनों बिल्कुल अलग अंदाज में नजर आएंगे. फिल्म में दोनों भाई-बहन के किरदार में हैं. जोया अख्तर निर्देशित फिल्म 'दिल धड़कने दो' में प्रियंका और रणवीर भाई-बहन के रोल में होंगे. रोल निभाने के लिए दोनों काफी मेहनत भी कर रहे हैं.
प्रियंका कहती हैं, 'गुंडे के लिए रणवीर के साथ काम करके मजा आ गया. गुंडे में प्रेमी बने थे लेकिन जोया ने अब हमें बतौर भाई-बहन इस फिल्म के लिए कास्ट किया है, इसलिए हम दोनों ने भी कुछ चीजों पर बात की है और डिस्कस किया है कि किस तरह इस रोल को निभाया जाए, जिससे इसमें हम सही मायनों में भाई-बहन लगें.' तो आप भी अब बिल्कुल नए अनुभव के लिए तैयार हो जाए.