करीना कपूर खान, अक्षय कुमार के साथ फिल्म "गुड न्यूज" की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके अलावा उनका एक रेडियो टॉक शो भी इन दिनों काफी पॉपुलर है. इस शो पर मलाइका अरोड़ा जैसे सितारों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. इस बार करीना के शो में एक्टर रणवीर सिंह पहुंचे. सिम्बा और गली बॉय जैसी फिल्मों की सफलता से खुश रणवीर ने करीना से अच्छा पति बनने के टिप्स भी मांगे. हालांकि करीना ने साफ किया कि उन्हें किसी तरह के टिप्स की जरूरत नहीं है.
शो में बातचीत के वीडियो सामने आए हैं. रणवीर, करीना से कहते दिख रहे हैं कि वे "तख्त" में उनके साथ काम करने के लिए बहुत उत्साहित हैं. इस मल्टीस्टारर पीरियड ड्रामा को करण जौहर डायरेक्ट कर रहे हैं. इसमें आलिया भट्ट, अनिल कपूर, विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और भूमि पेडनेकर भी होंगी. बातचीत के दौरान करीना से रणवीर ने एक अच्छा पति बनने के टिप्स पूछे.
जवाब में करीना ने कहा , "रणवीर, पूरा भारत जानता है कि दीपिका के प्रति आपके दिल में कितना प्यार है. आपको किसी तरह के टिप्स की जरूरत नहीं है. दीपिका को आप जितना प्यार करते हैं, वह सबसे खास चीज है जो हमें देखने को मिलती है."
View this post on Instagram
'
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
गौरतलब है कि रणवीर की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई कर रही है. इस फिल्म का अब तक का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 200 करोड़ से ऊपर हो चुका है. उनकी पिछली फिल्म सिम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. गली बॉय की सफलता के बाद रणवीर फिलहाल कबीर खान की फिल्म 83 की तैयारी कर रहे हैं.
इस फिल्म में वे कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. फिलहाल फिल्म की कास्टिंग के लिए एक्टर्स को सिलेक्ट किया जा रहा है. वहीं करीना, तख्त के अलावा अक्षय कुमार के साथ गुड न्यूज में काम कर रही हैं. इसमें करीना और अक्षय के अलावा दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं.