डेंगू की मार से बॉलीवुड भी अछूता नहीं है. दुर्गापुर में 'गुंडे' की शूटिंग के दौरान एक्टर रणवीर सिंह को इन्फेक्शन और तेज बुखार हो गया था लेकिन बीमार होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग को समय पर खत्म करने के लिए काम जारी रखा. ताकि प्रोडक्शन का कोई नुकसान नहीं हो. मुंबई लौटने पर उन्हें डेंगू बताया गया. फिलहाल वह अस्पताल में भर्ती हैं.
अस्पताल के सूत्रों ने इस बात पर हैरत जताई है कि इतने तेज बुखार के बाद भी वे काम कैसे करते रहे. अभी यह नहीं पता चल सका है कि उन्हें वापस काम पर लौटने में कितने दिन लगेंगे. लेकिन रणवीर की एनर्जी से हर कोई वाकिफ है. ऐसे में उनके जल्द ठीक होने की उम्मीद है. हमारी शुभकामनाएं रणवीर के साथ हैं.