दीपिका पादुकोण इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट की मानें तो दीपिका ने क्रिसमस भले ही अपने परिवार के साथ मनाया हो, लेकिन न्यू ईयर वह रणवीर सिंह के साथ ही मनाएंगी.
खबर के मुताबिक रणवीर और दीपिका ने डिसाइड किया है कि वे 27 दिसंबर से लेकर 5 जनवरी तक शूटिंग नहीं करेंगे. रणवीर जल्दी 'बाजीराव-मस्तानी' की शूटिंग से ब्रेक लेकर दीपिका को ज्वाइन करेंगे और फिर ये दोनों मालदीव से किसी और जगह पर जाकर न्यू ईयर मनाएंगे.
वैसे यह पहली बार नहीं है कि दीपिका और रणबीर अपने बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर साथ घूमने जाएंगे. इससे पहले दीपिका ने बार्सिलोना में 'दिल धड़कने दो' की शूटिंग पर पहुंचकर रणवीर को सरप्राइज दे दिया था.