scorecardresearch
 

फिल्म फाइंडिंग फैनी फरनैंडिस में दीपिका और रणवीर सिंह बनेंगे पति-पत्नी

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच प्यार की खबरें तो बहुत टाइम से आ रही हैं, लेकिन अब ये दोनों बनने वाले हैं मिस्टर और मिसेज. चौंकिए मत! ऐसा भले अभी रियल लाइफ में नहीं हो रहा हो, लेकिन रील लाइफ में दोनों पति-पत्नी के रूप में जल्दी ही नजर आने वाले हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच प्यार की खबरें तो बहुत टाइम से आ रही हैं, लेकिन अब ये दोनों बनने वाले हैं मिस्टर और मिसेज. चौंकिए मत! ऐसा भले अभी रियल लाइफ में नहीं हो रहा हो, लेकिन रील लाइफ में दोनों पति-पत्नी के रूप में जल्दी ही नजर आने वाले हैं.

Advertisement

रणवीर और दीपिका भले ही अपने प्यार पर 100 पर्दे डालें लेकिन बॉलीवुड के गलियारों की सबसे गरमागरम खबर यही है कि दीपिका चाहें रणवीर और रणवीर चाहें दीपिका. दोनों लाख प्यार छुपाएं लेकिन आए दिन रणवीर-दीपिका की डेट की खबर या तस्वीरें इनकी पोल खोल ही देती हैं. अब तो आलम ये है कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर इनकी रियल लाइफ केमिस्ट्री को ऑनस्क्रीन भुनाने में भी लग गए हैं.

रील लाइफ में मिस्टर-मिसेज बने रनवीर-दीपिका...
'राम-लीला' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया और अब दीपिका मिस से मिसेज बनकर और रणवीर सिंगल से मैरिड बनकर एक बार फिर बड़े पर्दे पर इश्क फरमाते नजर आएंगे. 'राम-लीला' की कहानी में गुपचुप शादी कर चुके राम और लीला को अब आप फिल्म 'फाइंडिंग फैनी फरनैंडिस' में बतौर शादीशुदा कपल देखेंगे. वैसे भी इन दिनों रियल लाइफ जोड़ियों को कास्ट कर फिल्म को जबरदस्त पब्लिसिटी दिलाने का अजब चलन चल पड़ा है. जो अक्सर सुपरहिट साबित हुआ है. यही वजह है कि अब डायरेक्टर्स रणवीर और दीपिका की हॉट केमिस्ट्री से अपनी फिल्म को भी 100 करोड़ के क्लब तक पहुंचाना चाहते हैं.

Advertisement

इकरार-ए-इश्क से मुकरे दोनों...
इस मामले में फिल्म 'फाइडिंग फैनी फरनैंडिस' के डायरेक्टर जरा एक कदम आगे बढ़ गए हैं जो इनकी सिजलिंग केमिस्ट्री को कैश करना चाहते हैं वो भी बतौर मैरिड कपल. वैसे रणवीर-दीपिका की भी दाद देनी होगी, दोनों सरेआम अपने इश्क की खुशबू फैला रहे हैं लेकिन जब बात इकरार-ए-इश्क की आती है तो दोनों मुकर जाते हैं.

न्यू ईयर और दीपिका के बर्थडे पर साथ रहे रणवीर
न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो या दीपिका का बर्थडे दोनों मौकों पर रणवीर उनके साथ नजर आए. ये लव बर्ड्स बर्थडे अकेले में बर्थडे सेलिब्रेट करना चाहते थे लेकिन फैन्स से बचकर ये कहां जाएंगे. ऐसे में इस खबर और इनकी तस्वीरों का जंगल में आग की तरह फैलना लाजमी था.

दिल में इकरार, पर होठों पर इंकार... लगता है दीपिका ने रणबीर कपूर के साथ अपने ब्रेकअप से यही सीख ली है कि अपनी प्राइवेट लाइफ को पब्लिक ना करने में ही भलाई है. शायद इसलिए अब तक अपने रिश्तों को लेकर बेबाक रहीं दीपिका इस बार अपने प्यार पर पहरा लगाए बैठी हैं.

Advertisement
Advertisement