रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शाही शादी की जिन तस्वीरों का 2 दिन से फैन्स को इंतजार था, वह सोशल मीडिया पर आते ही छा गईं. दीपिका और रणवीर ने 2 फोटो शेयर कीं. पहली में दोनों सिंधी रीति रिवाज में पहने जाने वाले परिधान में नजर आए, वहीं दूसरी में कोंकणी शादी के परिधान पहने दिखे.
दीपिका के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर तस्वीरों को एक घंटे में 30 लाख से ज्यादा लाइक मिले. वहीं रणवीर के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 लाख लाइक आए. दोनों ने इन तस्वीरों को टि्वटर पर भी शेयर किया. दीपिका के अकाउंट पर एक घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने इन्हें पसंद किया. वहीं 18 हजार लोगों ने रिट्वीट और पांच हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किए. वहीं रणवीर के टि्वटर अकाउंट पर 78 हजार लाइक मिले. 14 हजार रिट्वीट और 4 हजार कमेंट आए.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
— Deepika Padukone (@deepikapadukone) November 15, 2018
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) November 15, 2018
इसके साथ ही इस पॉपुलर कपल को बधाइयां मिलने का सिलसिला भी शुरू हो गया. अनुष्का ने लिखा है- आप दोनों को खुशियों का संसार मिले और एक खूबसूरत यात्रा तय करें. एक-दूसरे के प्रति प्यार और सम्मान रखें; क्लब में आपका स्वागत है. करण जौहर ने लिखा है- सदा प्यार और खुशियां बनी रहें. ये वाकई प्यार वाला पिक्चर है. हमारे जैसे जिनके पास लाइफ पार्टनर नहीं है haiiiiiiiii वाली फीलिंग है. करण जौहर अपनी खुशी बयां नहीं कर पाए.
अली अब्बास जफर ने लिखा है- दिल से... मुबारक लव. गुरु रंधावा ने लिखा है- आप दोनों के लिए बधाई और शुभकामनाएं. अर्जुन कपूर ने लिखा है- जश्न ए इश्क. अर्जुन रामपाल ने लिखा है- मुस्कान और हंसी इस संगम के साथ-साथ. आप जैसे खूबसूरत जोड़े को ईश्वर का आशीर्वाद मिले. दोनों को बधाई. बिपाशा बसु ने लिखा है- आपकी लव स्टोरी पसंद करती हूं. इस खूबसूरत कपल को साथ देखकर खुशी हो रही है. हमेशा साथ बना रहे.