scorecardresearch
 

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की शादी की तस्वीर, फिल्म फाइंडिंग फैनी से

फाइंडिंग फैनी में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के मृत पति की भूमिका निभा रहे हैं. अब दोनों की तस्वीर सामने आ गई है. फिल्में की इस तस्वीर में रणवीर गाबो और दीपिका एंजी के अवतार में हैं और शादी की ड्रेस में भी.

Advertisement
X
फाइंडिंग फैनी में शादी की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने
फाइंडिंग फैनी में शादी की रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने

अरे, आप गलत समझ रहे हैं. दीपिका पादुकोण के चाहने वालों को परेशान होने की जरूरत नहीं है. रणवीर और दीपिका ने तो सिर्फ फाइंडिंग फैनी फिल्म में एक सीन के लिए शादी की ऐक्टिंग की है.

Advertisement

फाइंडिंग फैनी में रणवीर सिंह दीपिका पादुकोण के मृत पति की भूमिका निभा रहे हैं. अब दोनों की तस्वीर सामने आ गई है. फिल्म की रिलीज हुई इस तस्वीर में रणवीर गाबो और दीपिका एंजी के अवतार में हैं, और दोनों ही क्रिश्चियन मैरिज की ड्रेस में हैं. दीपिका ने सफेद रंग का ब्राइडल गाउन पहन रखा है. फिल्म में रणवीर सिंह की मौत से कुछ पहले दोनों शादी करते हैं.

होमी अदजानिया की इस फिल्म में रणवीर ने गाबो का किरदार मुफ्त में किया है. होमी ने भी माना है कि रणवीर ने यह किरदार मस्ती के लिए किया है. यह मस्ती और धमाल से भरी फिल्म 12 सितंबर को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement