scorecardresearch
 

डेडपूल 2 के लिए इस बॉलीवुड एक्टर ने दी अपनी आवाज

रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म डेडपूल का सीक्वेल रिलीज होने के लिए तैयार है. हिंदी वर्जन का ट्रेलर जारी कर दिया गया है.

Advertisement
X
डेडपूल 2
डेडपूल 2

Advertisement

रयान रेनॉल्ड्स की फिल्म डेडपूल का सीक्वेल रिलीज होने के लिए तैयार है. इसके अलावा फिल्म के हिंदी वर्जन का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है. इसमें मुख्य किरदार के आवाज की डबिंग बॉलीवुड के टेलेंटेड एक्टर रणवीर सिंह ने की है. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा हुआ एक  Boomerang video भी शेयर किया है.

फिल्म में मुख्य किरदार की डबिंग करते वक्त उन्होंने कुछ अलग अंदाज में इसे निभाने की कोशिश की है. उन्होंने इसमें अलग-अलग रंग के ह्यूमर डालने की कोशिश की हैं. ट्रेलर काफी फनी नजर आ रहा है.

आखिर क्यों रणवीर सिंह हैं सपनों के राजकुमार?

इसके अलावा रणवीर फिल्म से जुड़ा हुआ एक Boomerang video भी डाला और कैप्शन में लिखा जिस तरह से मैंने इस रोल के लिए डबिंग की है वो आश्चर्यचकित कर देने वाली बात है. उन्होंने आगे कहा मैंने कभी नहीं सोचा था की हिंदी भाषा का भाग भी कितना लाभकारी साबित हो सकता है.

Advertisement

‪Astonishing how effectively I’ve managed to out-crass my Canadian counterpart @vancityreynolds. Never realised how fulfilling & rewarding foul Hindi language can be! #Deadpool2Hindi @FoxStarIndia Trailer link in bio.‬

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि फिल्म को इस महीने रिलीज किया जाएगा. भारत में ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने को तैयार है. हाल ही में मार्वेल की एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर रिलीज हुई है जोकि बॉक्स ऑफिस पर लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने कमाई के कई सारे रिकॉर्ड ध्वस्त किए हैं.

जब सेल्फी ले रहे फैन पर भड़क गए रणवीर सिंह, ऐसे दिया धक्का

रणवीर की बात करें तो फिलहाल उनके हाथ में दो फिल्में हैं. जहां एक तरफ वो फिल्म सिंबा में नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ 14 फरवरी, 2019 को उनकी फिल्म गली ब्वॉय की भी रिलीज डेट फिक्स कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement