scorecardresearch
 

'लुटेरा' में चोरी करते नजर आएंगे रणवीर सिंह

विक्रमादित्य मोटवानी की आने वाली फिल्म 'लुटेरा' में रणवीर सिंह चोर के रोल में हैं. रणवीर का किरदार अपनी पहली फिल्मों से हटकर है. वे शांत शख्स के रूप मे नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 50 के दशक और कोलकाता की है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

विक्रमादित्य मोटवानी की आने वाली फिल्म 'लुटेरा' में रणवीर सिंह चोर के रोल में हैं. रणवीर का किरदार अपनी पहली फिल्मों से हटकर है. वे शांत शख्स के रूप मे नजर आएंगे. फिल्म की कहानी 50 के दशक और कोलकाता की है.

Advertisement

रणवीर के लिए शांत स्वभाव वाले चोर का किरदार निभाना एक तरह से चुनौती थी. उन्हें यकीन नहीं था कि वे ये किरदार निभा सकते थे, लेकिन लुटेरा के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवानी को रणवीर पर पूरा भरोसा था कि वे इस किरदार को बखूबी निभा पाएंगे.

असल जिंदगी में भी रणवीर बेहद चुलबुले स्वभाव के हैं और यह पहला मौका है जब उन्हें गंभीर किस्म का कैरेक्टर बड़े पर्दे पर करने का मौका मिला है. लुटेरा जमाने दौर की नई प्रेम कहानी है.

रणवीर इस फिल्म में एंटीक पीस चुराते हैं. सोनाक्षी फिल्म में पेंटर बनी हैं जो जमींदार की बेटी हैं. रणवीर को सोनाक्षी की पैतृक संपत्ति में दिलचस्पी होती है. हालांकि अपने लक्ष्य पर नजर जमाने की आढ़ में उन्हें सोनाक्षी से कब प्यार हो जाता है इसका अंदाजा उन्हें नहीं रहता. लुटेरा 5 जुलाई को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement