scorecardresearch
 

सबसे कूल अनिल कपूर: रणवीर सिंह

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' के अपने सहकलाकार अनिल कपूर के दोस्ताना और मस्तीखोर स्वभाव से प्रभावित हैं. रणवीर ने तो यहां तक कहा कि 58 वर्षीय अनिल 'दिल धड़कने दो' के सेट पर सबसे कूल इंसान हैं.

Advertisement
X
अभिनेता रणवीर सिंह
अभिनेता रणवीर सिंह

फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह आने वाली फिल्म 'दिल धड़कने दो' के अपने सहकलाकार अनिल कपूर के दोस्ताना और मस्तीखोर स्वभाव से प्रभावित हैं. रणवीर ने तो यहां तक कहा कि 58 वर्षीय अनिल 'दिल धड़कने दो' के सेट पर सबसे कूल इंसान हैं.

Advertisement

रणवीर ने कहा, 'वह महान हैं'. निर्देशक जोया अख्तर की फिल्म में अनिल ने रणवीर के पिता की भूमिका निभाई है. रणवीर ने एक इंटरव्यू में कहा, 'अनिल कपूर सबसे कूल और महान हैं. मैं तो सचमुच उनके साथ जुड़ गया हूं. जो अच्छी बात है. उनसे मिलना अच्छा लगता है, वह भाई जैसे हैं.'

रणवीर ने कहा, 'वह सेट पर वरिष्ठ कलाकार जैसा बर्ताव नहीं करते. हम साथ काम करते थे, साथ बाहर जाते थे, नई जगहों पर घूमते-फिरते थे. हमने साथ में बहुत मजे किए'. फिल्म 'दिल धड़कने दो ' एक बेतरतीब परिवार की कहानी है, जो एक साथ जहाज की यात्रा पर जाता है. फिल्म में फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा, शेफाली शाह ने भी काम किया है. फिल्म पांच जून को रिलीज हो रही है.

 

Advertisement
Advertisement