scorecardresearch
 

दीपिका को आइसक्रीम 'कोन' में देखकर रणवीर ने लगाए ठहाके, जानें वजह

सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण के एक फनी पोस्ट पर रणवीर सिंह ठहाके लगाते नजर आए. जानें क्या है वजह...

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की नजदीकियों की चर्चा आजकल सुर्खियों में है. दोनों एक-दूसरे की कंपनी काफी इंजॉय कर रहे हैं. हाल-फिलहाल में दीपिका के एक फनी पोस्ट पर रणवीर सिंह ठहाके लगाते नजर आए.

हाल ही में एक्ट्रेस ने खुद पर बनाए गए एक Meme को शेयर किया है. जहां पर फैन ने उनके नाम और आइसक्रीम कोन को लेकर मजेदार कनेक्शन जोड़ा है. शेयर हुए Meme में पादु'कोण' और आइसक्रीम 'कोन' के बीच कमाल का कनेक्शन दिखाया गया है. तस्वीर में पादु'कोण' के अंदर 'कोन' आने से क्या नया अजूबा बनता है ये दिखाया गया है. जोकि काफी फनी है.

'गुली बॉय' में रूठी आलिया को मनाते दिखे रणवीर, LEAK हुईं तस्वीरें

दीपिका के इस मजाकिया भरे Meme को देख रणवीर खुद को रोक नहीं पाए और कमेंट बॉक्स में जोर-जोर से हंसते नजर आए. दोनों को इसी तरह छोटे-छोटे फुरसत के पल काटते देखा जा सकता है. कुछ समय पहले खबर ये भी आई थी कि कपल ने मिलकर गोवा में एक शानदार बंगला खरीदा है.

Advertisement

🤣🤣🤣

A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on

बता दें, दीपिका के जन्मदिन पर रणवीर के माता-पिता ने महंगे गिफ्ट दिये थे और कुछ रोज पहले रणवीर की दादी की तबियत खराब होने पर दीपिका उनसे मिलने पहुंची थीं. जिससे ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि दोनों एक दूसरे के काफी करीब आ चुके हैं. लोग तो इस बात के भी कयास लगाने लगे हैं कि दोनों जल्द शादी के बंधन में बंध सकते हैं.

पद्मावत की हीरो हैं दीपिका पादुकोण, करोड़ों मिली है फीस

दीपिका और रणवीर की फिल्म पद्मावत जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनके साथ शाहिद कपूर भी हैं. इससे अलग रणवीर की एक और फिल्म सिंबा भी सुर्खियों में है.

Advertisement
Advertisement