scorecardresearch
 

कपिल देव की बेटी का फिल्मी डेब्यू, पापा की फिल्म 83 में कर रही हैं ये काम

1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनने जा रही फिल्म में रणवीर सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म साल 2020 में रिलीज होगी.

Advertisement
X
83 में रणवीर सिंह निभा रहे हैं कपिल देव की भूमिका.
83 में रणवीर सिंह निभा रहे हैं कपिल देव की भूमिका.

Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव के नेतृत्व में ही भारत को क्रिकेट में पहली वर्ल्ड कप ट्रॉफी मिली थी. उस क्षण को यादकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है. अब फिल्म निर्देशक कबीर खान जीत की इस जर्नी पर फिल्म लेकर आ रहे हैं. रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबित कपिल देव की बेटी अमिया भी फिल्मों में डेब्यू करने जा रही हैं.

83 फिल्म के साथ कपिल की बेटी सहायक निर्देशक के तौर पर अपने फिल्मीं करियर की शुरुआत करने जा रही हैं. सूत्रों के मुताबिक वे फिल्म में कबीर सिंह को एसिस्ट करती नजर आएंगी. फिल्म में क्रिकेटर संदीप पाटिल के बेटे चिराग पाटिल, पिता का रोल प्ले करते नजर आएंगे.

चिराग पाटिल ने मुंबई मिरर को अमिया के बारे में जानकारी साझा करते हुए कहा- फिल्म की शूटिंग करते वक्त हम लोगों की पहली मुलाकात हुई. मैं मुंबई से हूं और वो दिल्ली से हैं. वे मुझसे काफी छोटी हैं. वे हमारे रोज के ट्रेनिंग सेशन का हिस्सा रहती हैं. हालांकि वे निर्देशकों की टीम के साथ रहती हैं. वे हमें आगाह करती रहती हैं कि हमें किस-किस मीटिंग में शामिल होना है. वे कबीर के साथ काफी गहनता से काम सीख रही हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

And the glorious journey begins........ #83 🏏 #kapildev @83thefilm #balwindersinghsandhu @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Happy Birthday, Legend! 🙌🏽 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि फिल्म की शूटिंग का अगला शेड्यूल, धर्मशाला में रखा गया है. इसके बाद कास्ट और क्रू, शूटिंग के लिए स्कॉटलैंड और लंदन जाएगी. फिल्म का निर्माण विष्णु इंदुरी कर रहे हैं. 83 में कुछ साउथ एक्टर्स के भी काम करने की खबरें हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. फिल्म अप्रैल 2020 में रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement