रणवीर सिंह जहां एक तरफ पिछले हफ्ते रिलीज अपनी फिल्म गली बॉय को लेकर चर्चा में हैं वहीं दूसरी तरफ 1983 क्रिकेट वर्ल्ड कप विजेता टीम के ऊपर बन रही फिल्म को लेकर भी वे सुर्खियों में हैं. फिल्म में वे पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का रोल प्ले करते नजर आएंगे. फिल्म की स्टार कास्ट तैयार की जा रही है. जल्द ही फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की संभावना है. कास्ट को लेकर आए दिन खुलासे भी हो रहे हैं. ताजा रिपोर्ट्स से इस बात का पता चल रहा है कि फिल्म में रवि शास्त्री का रोल कौन प्ले करेगा.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में रवि शास्त्री के रोल के लिए उरी द सर्जिकल स्ट्राइक फेम एक्टर धैर्य कारवा के नाम की चर्चा चल रही है. धैर्य ने उरी में कैप्टन सरताज सिंह चंदोक का रोल प्ले किया था. सूत्रों के मुताबिक उन्होंने मुंबई में फिल्म की कास्ट के साथ प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है और वे रवि शास्त्री के लहजे को अपनी अदायगी में ढालने की कोशिश कर रहे हैं.
View this post on Instagram
फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म की बाकी स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें पंकज त्रिपाठी टीम मैनेजर पीआर मान सिंह के रोल में नजर आएंगे. बलविंदर सिंह संधू के रोल में ऐमी विर्क और मदन लाल के रोल में हार्डी संधू नजर आएंगे. संदीप पाटिल का रोल उनके बेटे चिराग पाटिल प्ले करेंगे. मोहिंदर अमरनाथ के रोल में साकिब सलीम और सुनील गावस्कर के रोल में ताहिर राज बासिन नजर आएंगे.
View this post on Instagram
Happy Birthday, Legend! 🙌🏽 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk
रणवीर सिंह की बात करें तो उनके लिए साल 2019 काफी शानदार रहा है. 2018 के अंत में रिलीज हुई सिंबा ने 2019 की शुरुआत में भी धमाल मचाए रखा. फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया. इसके बाद गली बॉय ने भी सफलता के क्रम को बरकरार रखते हुए बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में धमाल मचा दिया है. गली बॉय का जिक्र हर तरफ चल रहा है. लोगों को 83 का भी बेसब्री से इंतेजार है. फिल्म के जरिए दर्शकों को उन हसीन पलों को फिर से जीने का मौका मिलेगा जब भारत ने 1983 में पहली बार क्रिकेट के इतहास में अपना नाम स्वर्णिम अक्षरों से अंकित कराया था.