scorecardresearch
 

83: यशपाल शर्मा की भूमिका में जतिन सरना का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज

रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे है. दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में हैं.

Advertisement
X
यशपाल शर्मा का पोस्टर रिलीज
यशपाल शर्मा का पोस्टर रिलीज

Advertisement

फिल्म 83 प्लेयर यशपाल शर्मा के रूप में जतिन सरना का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज कर दिया है. पोस्टर में वो बल्ला उठाए शॉट लगाते हुए नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर किया है.

हाल ही में, 83 के निर्माताओं ने सुनील गावस्कर की भूमिका में ताहिर राज भसीन, के. श्रीकांत की भूमिका में जीवा और मोहिंदर अमरनाथ के रूप में साकिब सलीम का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए.

83 के निर्माताओं ने अपने सोशल मीडिया पर यशपाल शर्मा के रूप में जतिन सरना का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-"The fearless batsman who could single-handedly change the game for India. Presenting the next devil #YashpalSharma! #ThisIs 83". जैसे-जैसे फिल्म रिलीज की ओर बढ़ रही है, मेकर्स ने 1983 की टीम के पहले लुक की सीरीज़ के साथ प्रमोशन शुरू कर दिया है.

Advertisement

View this post on Instagram

GUTSY & GLORIOUS! Enter the Exponent of Explosive willow-wielding that could change any game! Presenting @thejatinsarna as #YashpalSharma #ThisIs83 Iss baar Chhattri nahi, Bhai ka Balla bolega!!! 🏏⚡🏏⚡ @kabirkhankk @deepikapadukone @sarkarshibasish @mantenamadhu #SajidNadiadwala @vishnuinduri @ipritamofficial @reliance.entertainment @fuhsephantom @nadiadwalagrandson @vibrimedia @zeemusiccompany @pvrpictures @83thefilm

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव की भूमिका निभा रहे है. दीपिका पादुकोण फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी देव की भूमिका में हैं. ऐसा बताया जा रहा है फिल्म में उनके सीन कुछ ज्यादा नहीं हैं, लेकिन जितने भी है वो बहुत कनेक्टिंग हैं.

कब रिलीज होगी फिल्म?

83 को मधु मंटेना, साजिद नाडियाडवाला और रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है. फिल्म से रणवीर सिंह के पहले लुक ने दर्शकों की दिलचस्पी पहले ही बढ़ा दी थी, जिसमें वो कपिल देव प्रतिष्ठित नटराज पोज में नजर आए थे.हाल ही में, निर्माताओं ने फिल्म के बाकी प्लेयर्स के भी फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किए गए हैं. फिल्म 10 अप्रैल 2020 में बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म को कबीर खान ने डायरेक्ट किया है. 

Advertisement
Advertisement