scorecardresearch
 

ट्रेलर रिलीज के बाद से ट्रेंड में रणवीर सिंह की गली बॉय, Memes वायरल

Gully Boy Memes Viral रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की मूवी गली बॉय का ट्रेलर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मूवी 14 फरवरी को रिलीज होगी. इंटरनेट पर गली बॉय के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
X
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह (फोटो : इंस्टाग्राम)

Advertisement

Gully Boy Memes Viral रणवीर सिंह-आलिया स्टारर मूवी गली बॉय का ट्रेलर रिलीज होते ही धूम मचा रहा है. खबर लिखे जाने तक ट्रेलर को रिलीज 661,206 व्यूज मिले हैं. मूवी में रणवीर ने खुद रैप भी किया है. उनके इन हुनर से बॉलीवुड सेलेब्स भी इंप्रेस हैं. वे एक्टर की तारीफ करते नहीं थक रहे. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी मूवी 14 फरवरी को रिलीज होगी.

सिम्बा के बाद रणवीर के फैंस एक्टर का रैपर अंदाज देखने के लिए एक्साइटेड हैं. सोशल मीडिया पर ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ट्रेलर देखने के बाद ऑडियंस कह भी रहे हैं कि 'अपना टाइम आ गया.' स्ट्रीट रैपर्स के स्ट्रगल को दर्शाती मूवी में रणवीर-आलिया की एक्टिंग की तारीफ हो रही है. पहली बार रणवीर-आलिया साथ नजर आ रहे हैं. फिल्म में कल्‍क‍ि कोचलिन भी अहम किरदार में हैं.

Advertisement

इंटरनेट पर गली बॉय के फनी मीम्स वायरल हो रहे हैं. डायलॉग्स और पोस्टर पर बने ये मीम्स बेहद फनी हैं.

एक्टर के फैंस गली बॉय को रिलीज से पहले ही हिट बता रहे हैं. मूवी मेें 1-2 नहीं बल्कि 18 गानें हैं. शादी के बाद ये रणवीर की दूसरी फिल्म है. रैपर की भूमिका में रणवीर इस कदर ढल गए हैं कि गली बॉय के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में भी वे रैप करते दिखे. उन्होंने फरहान अख्तर को रैपर स्टाइल में बर्थडे विश किया.

पिछले साल 28 दिसंबर को रिलीज हुई एक्टर की मूवी सिम्बा का जादू बॉक्स ऑफिस पर अभी तक बरकरार है. सिम्बा में रणवीर मस्तमौला और टपोरी करेक्टर में दिखे थे. लेकिन गली बॉय में वे गंभीर और इंटेंस रोल में नजर आ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement