सिंबा के बाद एक बार फिर रणवीर सिंह दर्शकों के बीच अपनी फिल्म गली बॉय से लौट रहे हैं. ये फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी. उनके साथ आलिया भट्ट भी नजर आएंगी. इस फिल्म से निर्माताओं के साथ-साथ दर्शकों को भी बड़ी उम्मीद है. यदि सब ठीक रहा तो 2019 में अब तक रिलीज हुई फिल्मों में गली बॉय सबसे बड़ी ओपनर बन सकती है. अभी ये रिकॉर्ड कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका के नाम है. 25 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.75 करोड़ रुपए कमाए थे. पहले हफ्ते में फिल्म ने 42.55 करोड़ कमाए थे.
जोया अख्तर के निर्देशन में बनी गली बॉय अपने तरह की अनोखी फिल्म बताई जा रही है. ये स्ट्रीट रैपर्स पर आधारित है. फिल्म का म्यूजिक पहले ही काफी हिट रहा है. इसका गाना आपना टाइम आएगा काफी लोकप्रिय हो रहा है. इन सबको देखते हुए माना जा रहा है कि फिल्म आसानी से बड़ी कमाई कर लेगी. इस फिल्म का जर्मनी के प्रतिष्ठित बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड प्रीमियर हुआ है. पहला शो 9 फरवरी को था और इस फेस्टिवल को अटेंड करने वाले कई लोगों ने सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर प्रतिक्रियाएं जाहिर की हैं.
Uth jaa apni Raakh se,
tu Udd jaa ab Talaash mein 🦅#MondayMotivation #GullyBoy pic.twitter.com/WJmUW725iv
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 11, 2019
Thank you, Berlin! 🇩🇪 #gullyboy #berlinale pic.twitter.com/4S3VYROnMK
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) February 10, 2019
#Azadi out now! https://t.co/ZynctUiKMo@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @tigerbabyindia @RanveerOfficial @dubsharma @VivianDivine @SiddhantChturvD @kalkikanmani @ZeeMusicCompany
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 11, 2019
You can be the next voice of the streets. Download the GullyBeat app and express yourself with a beat. Record your rap now! #FindYourVoice #GullyBeat #GullyBoyhttps://t.co/uJSt4wKyxv
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 8, 2019
#ApniAlbina https://t.co/guAMhLg8bj@ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar @tigerbabyindia @RanveerOfficial @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani @ZeeMusicCompany #GullyBoy #ApniAlbina
— Alia Bhatt (@aliaa08) February 4, 2019
सोशल मीडिया पर लोगों ने रणवीर और आलिया की एक्टिंग की जमकर तारीफ की है. कुछ लोगों का मानना है कि रणवीर ने इस फिल्म में अपने करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस दी है. इससे पहले रणवीर फिल्म 'पद्मावत' में भी अपने रोल के लिए जबरदस्त तारीफ बटोरने में कामयाब रहे थे.
फिल्म गली बॉय को प्रमोट करने के लिए रणवीर, आलिया, जोया अख्तर और फिल्म के प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी बर्लिन पहुंचे. रणवीर ने बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में रैप भी परफॉर्म किया. फिल्म में आलिया, रणवीर के अलावा कल्कि और सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने भी अहम किरदार निभाए हैं. मुंबई के स्ट्रीट रैपर्स की ज़िंदगी पर आधारित इस फिल्म को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में शानदार रिस्पॉन्स मिला है. अब फैंस को इसका भारत में रिलीज़ होने का इंतज़ार है.