Gully Boy socila media Review रणवीर सिंह-आलिया भट्ट की फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को रिलीज हो गई है. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया में जबरदस्त बज बना हुआ है. फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग गुरुवार को रखी गई थी. फिल्म के रिव्यू सामने आ गए हैं. ज्यादातर क्रिटक्स ने गली बॉय को सराहा है. वहीं फैंस के रिएक्शन मिले जुले हैं.
सोशल मीडिया पर कई फैंस ने रणवीर की फिल्म को सुपरफ्लॉप और सिरदर्द बताया है. फिल्म की लम्बाई को लेकर भी कुछ प्रशंसकों ने सवाल उठाए हैं. एक प्रशंसक ने लिखा, "ये बहुत खराब मूवी है. अपने पैसे और समय की बर्बादी न करें." हालांकि मुंबई में स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान फिल्म देखने वाले सेलेबस ने इसे सराहा है. दीया मिर्जा ट्वीट करते हुए जोया अख्तर, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह के काम की तारीफ की है. करण जौहर, ऋतिक रोशन ने फिल्म जल्द देखने का प्लान बनाया है.
नीचे ट्वीट में देख सकते हैं लोग फिल्म की किस तरह से आलोचना कर रहे हैं.
एक यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये फिल्म सिम्बा जैसी नहीं है, एक्सपैरिमेंट फिल्म है. नहीं चलेगी.Experiment movie hai yar simbaa jesi nhi chalegi... #GullyBoyReview movie is not for all audience
— Akki Ray (@akkikumar321) February 14, 2019
Very bad movie, don't waste time and money and this bad politics where movie has no baseline for audience.@RanveerOfficial @FarOutAkhtar @ritesh_sid
— Azher Shaikh (@AzherRBR) February 14, 2019
#GullyBoy an incredibly boring and pretentious concoction of a movie!
Highly DISAPPOINTING!
Average performances from @RanveerOfficial and @aliaa08!
Expected something good, but turned out to be a big let down! 😔
My rating- ⭐⭐/5#GullyBoyReview#RanveerSingh #AliaBhatt
— RD (@T03Xu8R1N1gdQkF) February 11, 2019
#GullyBoy first half Is worst, Headache @RanveerOfficial sucks🤮🤮 @aliaa08 does good but it's too boring, hoping good for 2nd half #GullyBoyReview #GullyBoy review
— Rancho (@Rancho29107604) February 14, 2019
That's my personal opinion
May be paid critics ko pasand aa jaye #GullyBoyReview
One word:epic disaster
Ratings:⭐1/2@RanveerOfficial 👎👎@aliaa08 ok ok
Worst film of the decade
Save your money👍
— Debarshi Parasar (@DebarshiParasa4) February 14, 2019
गली बॉय फिल्म को कई यूजर ने सोशल मीडिया पर सिरदर्द बताया है. कहानी बोरिंग बताते हुए कई फैंस ने लिखा, यह पूरी तरह से पैसे और समय की बर्बादी है. किसी ने फिल्म के पहले हॉफ को बकवास बताया है.
गली बॉय का फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. फिल्म की कहानी रैपर डिवाइन और नेजी के स्ट्रगलिंग करियर से प्रेरित है. फिल्म में आलिया-रणवीर के अलावा कल्कि कोचलीन और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम रोल में हैं. गली बॉय को बर्लिन फिल्म फेस्टिवल में भी स्क्रीन किया गया था. वहां फिल्म को जबरदस्त रिस्पांस मिला है.