scorecardresearch
 

गली बॉय की ऑस्कर 2020 में एंट्री, हिट रही थी रणवीर और आलिया भट्ट की जोड़ी

गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. गली बॉय में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया था. मुराद मुंबई के स्लम से रैपर होता है, जो अपने सामाजिक-आर्थिक हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है. ये फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित थी.

Advertisement
X
ऑस्कर में पहुंची गली बॉय
ऑस्कर में पहुंची गली बॉय

Advertisement

गली बॉय (Gully Boy) को ऑस्कर 2020 में एंट्री मिल गई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट लीड रोल में थे. भारत की ओर से फिल्म को बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म की कैटेगरी में ऑस्कर के लिए भेजा गया है.

गली बॉय को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया था. गली बॉय में रणवीर सिंह ने मुराद का किरदार निभाया था. मुराद मुंबई के स्लम से रैपर होता है, जो अपने सामाजिक-आर्थिक हालात से ऊपर उठकर स्टार बनना चाहता है. ये फिल्म स्ट्रीट रैपर डिवाइन और नेजी से प्रेरित थी.

फरहान अख्तार ने ट्विटर पर फिल्म के ऑस्कर में पहुंचने की घोषणा की. वह भी इस फिल्म के प्रोड्यूर थे. फरहान ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा, गली बॉय को भारत की तरफ से 92वें ऑस्कर के लिए चुना गया है. शुक्रिया फिल्म फेडरेशन और जोया को शुभकामनाएं.

Advertisement

पिछले साल विलेज रॉकस्टार को भारत की तरफ से ऑस्कर के लिए भेजा गया था. भारत के अलावा अन्य देशों ने भी इसकी घोषणा की है. गली बॉय को इससे पहले भी वाहवाही मिली है. फिल्म को इससे पहले बेस्ट एशियन फिल्म कैटेगरी में NETPAC अवॉर्ड मिला था. ये अवॉर्ड समारोह साउथ कोरिया में आयोजित हुआ था. वहीं, इस साल अगस्त में मेलबर्न में हुए इंडियन फेस्टिवल में गली बॉय को बेस्ट फिल्म का खिताब मिला था.

View this post on Instagram

#Azadi out now! @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @dubsharma @vivianakadivine @itsvijayvarma @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

गली बॉय 14 फरवरी 2019 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, कल्कि कोचलिन, सिद्धांत चतुर्वेदी, विजय राज और अमरुता सुभाष थीं.

Advertisement
Advertisement