रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की गली बॉय लगातार बेहतर कमाई कर रही है. फिल्म ने अब तक 95 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. फिल्म वर्किंग डे में भी अच्छी कमाई की है. सोमवार को फिल्म ने 8.65 करोड़, मंगलवार को 8.05 और 6.05 करोड़ रुपए की कमाई की. फिल्म का कुल कलेक्शन 95.20 करोड़ है.
रणवीर की ये फिल्म विदेश में भी अच्छी कमाई कर रही है. गली बॉय 42 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. अमेरिका और कनाडा में फिल्म ने 30 लाख डॉलर कमाए, वहीं 12 लाख से यूएई और गल्फ कंट्रीज में कमाए. जोया अख्तर निर्देशित फिल्मों की कमाई की बात करें तो "दिल धड़कने दो" पांच दिन में उनकी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इस फिल्म ने 5 दिन में 76 करोड़ 88 लाख रुपये का बिजनेस किया था.
#GullyBoy is having an incredible run #Overseas... Has crossed $ 3 million in USA+Canada, while #Overseas total till Tue [19 Feb 2019] is approx $ 6 million [₹ 42.70 cr]... Breakup:
USA+Canada: $ 3 mn
UAE+GCC: $ 1.231 mn
UK: $ 430k
Australia: A$ 542k
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2019
#GullyBoy dips on Day 7... Metros strong, mass circuits weak... Will touch ₹ 💯 cr on Day 8... Weekend 2 will give an idea of its *lifetime biz*... Thu 19.40 cr, Fri 13.10 cr, Sat 18.65 cr, Sun 21.30 cr, Mon 8.65 cr, Tue 8.05 cr, Wed 6.05 cr. Total: ₹ 95.20 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 21, 2019
#GullyBoy is superb #Overseas... Collects $ 4.8 million+ [₹ 34.31 cr] in its opening weekend... Key markets:
USA+Canada: $ 2,345,486
UAE+GCC: $ 1,058,470
UK: $ 340,211
Australia: A$ 438,863
NZ+Fiji: NZ$ 125,000
Singapore: S$ 200,197
RoW: $ 515,556
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 19, 2019
आलिया भट्ट की सबसे बड़ी ओपनर
आलिया भट्ट की गली बॉय सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई है. फिल्म ने पहले दिन ही 19.40 करोड़ रुपए की कमाई की. अभी तक आलिया की किसी भी फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई नहीं की थी. चाहे वह राजी हो या फिर बद्रीनाथ की दुल्हनिया. राजी ने पहले दिन 7.53 करोड़ कमाए थे, वहीं 2017 में आई उनकी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया ने 12.25 करोड़ रुपए कमाए थे.
जोया अख्तर की सबसे बड़ी ओपनर
जोया अख्तर ने गली बॉय का निर्देशन किया है. ये उनकी निर्देशित फिल्मों में पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इससे पहले जोया की फिल्म दिल धड़कने दो सफल हुई थी. जिसने साढ़े 10 करोड़ रुपए की कमाई की थी. उनकी फिल्म जिंदगी न मिलेगी दोबारा ने पहले दिन 7.5 करोड़ कमाए थे.
रणवीर की लगातार तीसरी हिट
रणवीर सिंह ने एक और रिकॉर्ड बना लिया है. उन्होंने गली बॉय के रूप में लगातार तीसरी हिट दी है. इससे पहले उनकी फिल्म सिंबा बड़ी हिट हुई. सिंबा ने कुल 240.22 करोड़ रुपए की कमाई की. पिछले साल की शुरुआत में आई उनकी फिल्म पद्मावत ने 300.26 करोड़ रुपए कमाए थे. गली बॉय को भी शुरुआत में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.