scorecardresearch
 

First poster of GullyBoy: रणवीर-आलिया बोले- 'अपना टाइम आएगा'

First poster of GullyBoy  एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म 'गली बॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

Advertisement
X
गली बॉय का फर्स्ट पोस्टर
गली बॉय का फर्स्ट पोस्टर

Advertisement

अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं. गली बॉय को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अपना टाइम आएगा.' #GullyBoy #14thFeb #2019.

View this post on Instagram

Apna Time Aayega! #GullyBoy #14thFeb #2019 @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की पिछली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंबा' है. फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. फैंस से फिल्म को खूब सराहना मिली है. गली बॉय के बाद रणवीर सिंह, कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

post pudding 💫🙏

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

View this post on Instagram

🌟 स्क्रीन

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसा पहली बार है जब आलिया और रणबीर साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा अभिषेक वर्मा की कलंक और करण जौहर निर्देशित फिल्म तख्त में नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement