अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'गली बॉय' का पहला पोस्टर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में रणवीर सिंह के अपोजिट एक्ट्रेस आलिया भट्ट हैं. गली बॉय को जोया अख्तर डायरेक्ट कर रही हैं. फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है.
इसकी कहानी मुंबई की सड़कों के रैपर्स की जिंदगी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका में दिखेंगे. रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसका पोस्टर शेयर किया है. उन्होंने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'अपना टाइम आएगा.' #GullyBoy #14thFeb #2019.
View this post on Instagram
Ranveer Singh and Alia Bhatt... First poster of #GullyBoy... Directed by Zoya Akhtar... Produced by Ritesh Sidhwani, Zoya Akhtar and Farhan Akhtar... 14 Feb 2019 release. pic.twitter.com/zT3N4Q32fu
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 1, 2019
वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की पिछली फिल्म रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी 'सिंबा' है. फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. फिल्म में उनके अपोजिट सारा अली खान हैं. फैंस से फिल्म को खूब सराहना मिली है. गली बॉय के बाद रणवीर सिंह, कपिल देव की बायोपिक '83' में नजर आएंगे. फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
वहीं आलिया भट्ट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर के साथ नजर आएंगी. फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज होगी. ऐसा पहली बार है जब आलिया और रणबीर साथ काम कर रहे हैं. इसके अलावा अभिषेक वर्मा की कलंक और करण जौहर निर्देशित फिल्म तख्त में नजर आएंगी.