scorecardresearch
 

अब जापान में रिलीज होगी गली बॉय, रणवीर सिंह बोले- गर्व की बात

रणवीर सिंह की फिल्म गली बॉय इसी साल रिलीज हुई थी. फिल्म में उन्होंने स्ट्रीट रैपर का रोल किया था. फिल्म को काफी पसंद किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी (फोटो: इंस्टाग्राम)
रणवीर सिंह और सिद्धांत चतुर्वेदी (फोटो: इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह इन दिनों अपनी स्पोर्ट्स-ड्रामा फिल्म 83 को लेकर चर्चा में हैं. इसमें वह पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन कबीर सिंह कर रहे हैं. इससे पहले रणवीर गली बॉय में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने स्ट्रीट रैपर का रोल किया था. फिल्म को काफी पसंद किया गया और इसने बॉक्स ऑफिस पर भी ताबड़तोड़ कमाई की थी. इसमें आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी ने रणवीर सिंह के साथ काम किया था. अब यह फिल्म अक्टूबर में जापान में रिलीज होने जा रही है. इस बात से रणवीर  सिंह काफी खुश हैं.

रणवीर सिंह ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा, ''मैं बहुत खुश हूं और गर्व महसूस कर रहा हूं कि फिल्म गली बॉय जापान में रिलीज हो रही है. मैं कभी जापान नहीं गया, लेकिन उगते हुए सूरज के इस देश के बारे में कई बातें जानी, सुनी और देखी हैं. मैं किसी दिन वहां पर जाने की उम्मीद करता हूं. गली बॉय का जापान में रिलीज होना हम सभी के लिए बहुत खुशी और गर्व का पल है जिन्होंने इस फिल्म पर काम किया है. हमें उम्मीद है कि वहां के लोग इसे देखेंगे और पसंद करेंगे. ''

Advertisement

View this post on Instagram

#MereGullyMein out tomorrow ⚠️🔊🎧 . @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar #TigerBaby @aliaabhatt @zeemusiccompany @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @reemakagti1 @vivianakadivine @naezythebaa @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

#ApnaTimeAayega out now. @ritesh_sid @zoieakhtar @FarOutAkhtar @excelmovies #TigerBaby @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @ZeeMusicCompany @vivianakadivine @ankurtewari @dubsharma #GullyBoy

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बता दें कि फिल्म दीपिका पादुकोण, रणवीर की पत्नी का रोल कर रही हैं. फिल्म अगले साल 10 अप्रैल को रिलीज होगी. फिल्म की कहानी 1983 में भारत की पहली क्रिकेट विश्वकप जीत पर आधारित है. रणवीर और दीपिका की शादी के बाद साथ में यह फिल्म होगी. कुछ समय पहले उन्होंने अपने जन्मदिन पर फिल्म से पहला लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिस पर लोगों से उन्हें जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था.

फिल्म 83 एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर और दीपिका के अलावा एमी वर्क, साकिब सलीम, हार्डी संधू, पंकज त्रिपाठी, चिराग पाटिल, ताहिर राज भसीन, जतिन सरना और बोमन ईरानी जैसे सितारे नजर आएंगे.

Advertisement
Advertisement