बॉलीवुड के एनर्जी से भरपूर स्टार रणवीर सिंह सबको एंटरटेन करते नजर आते हैं. रणवीर जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्म 'बेफिक्रे' में वाणी के साथ रोमांस करते नजर आने वाले हैं. इससे पहले बॉलीवुड के कई एक्ट्रेसेस के साथ रणवीर इश्क फरमा चुके हैं.
अब रणवीर को एक नई एक्ट्रेस मिलने वाली है. जी हां, रणवीर अब आलिया के साथ रोमांस करते नजर आएंगे. यह खबर कंफर्म हो गई है कि जोया अख्तर की अगली फिल्म में रणवीर सिंह के साथ आलिया भट्ट की जोड़ी बनाई जाएगी.
बताया जा रहा है कि इस फिल्म की शूटिंग अगले साल की शुरुआत में होगी, जब रणवीर सिंह अपनी फिल्म 'पद्मावती' का काम खत्म कर लेंगे. सूत्रों ने इस बात का भी खंडन किया है कि इसी फिल्म में सैफ अली खान की बेटी सारा खान को भी फाइनल किया गया है. जोया अख्तर की ये फिल्म मुंबई की चॉल में रहने वाले दो रैपर्स की कहानी है जिसमे रणवीर सिंह और आलिया भट्ट का रोमांटिक एंगल भी शामिल होगा.