फिल्म 'दिल धड़कने दो' के एक्टर रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा हाल ही में इस फिल्म की रैप अप पार्टी में एक साथ नजर आए. एक
वक्त था जब यह दोनों स्टार्स एक दूसरे के काफी करीब रहे, लेकिन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने जैसे ही रणवीर सिंह की लाइफ में एंट्री
की, रणवीर का दिल इस मोहिनी के लिए धड़कने लगा.
खैर अपने 'ब्वॉयफ्रैंड' रणवीर सिंह की पार्टी में तो दीपिका नहीं आ सकीं, लेकिन
रणवीर अपनी एक्स गर्लफ्रैंड अनुष्का के साथ भी खूब मस्ती करते नजर आए. शायद ये दोनों स्टार्स दीपिका के नक्शेकदमों पर चल रहे
हैं, क्योंकि रनबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद भी रनबीर-दीपिका एक दूसरे के साथ काफी कंफर्टेबल नजर आते हैं.
फिल्म 'दिल
धड़कने दो' में रोल प्ले कर रहे रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा को इस फिल्म का रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है. खास बात यह भी
है कि ब्रेकअप के बाद इन दोनों स्टार्स की यह पहली फिल्म है. फिल्म अगले साल रिलीज होने जा रही है.
हाल ही में फिल्म की
शूटिंग खत्म होने पर यह रैप अप पार्टी रखी गई, जिसमें अनुष्का स्टाइलिश ब्लैक ड्रेस पहने पहुंची जबकि रणवीर सिंह के फंकी अंदाज ने सबको हैरान किया. हरे रंग के ग्लासिस पहने अपने नॉटी अंदाज में पहुंचकर रणवीर ने पार्टी को और रंगीन बना दिया.
अगले साल 5 जून को रिलीज होने जा रही इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, अनिल कपूर, शेफाली शाह और फरहान अख्तर भी नजर आएंगे.