फिल्म प्रोड्यूसर करन जौहर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'शुद्धि' की स्टारकास्ट को लेकर कयासों का सिलसिला अब खत्म होने जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक करन की इस फिल्म में 'राम-लीला' फेम रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की जोड़ी होगी. इस फिल्म के लिए करन ने पहले रितिक रोशन और करीना कपूर को कास्ट किया गया था.
गौरतलब है कि बीते दिनों रितिक रोशन ने स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. वहीं रितिक के बाद करीना कपूर ने भी अपनी व्यस्तता के कारण फिल्म को टाटा कह दिया.
सूत्र बताते हैं कि धर्मा प्रोडक्शंस की इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को जगह मिल गई है. संजय लीला भंसाली की राम-लीला में दोनों की जोड़ी पहले ही दर्शकों को पसंद आ चुकी है, जबकि इसके बाद से दोनों के बीच रोमांस की खबरें भी आम हो चुकी हैं. जाहिर है ऐसे में करन उनकी ऑफ स्क्रीन कैमेस्ट्री को पर्दे पर कैश करने में जुटे हैं.
यह फिल्म अमीष त्रिपाठी के नॉवेल 'द इमॉर्टल्स ऑफ मेलुहा' पर आधारित है, जिसमें शिव को एक योद्धा के रूप में दिखाया गया है. इस फिल्म को 'अग्निपथ' फेम डायरेक्टर करन मल्होत्रा डायरेक्ट कर रहे हैं.