scorecardresearch
 

रणवीर से नाराज हुए अन‍िल कपूर, नहीं मिला शादी का न्योता!

दीप‍िका-रणवीर ने चुन‍िंदा 30 से 40 गेस्ट को इस सीक्रेट शादी में आने का न्योता द‍िया. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है.

Advertisement
X
अनिल कपूर-रणवीर सिंह
अनिल कपूर-रणवीर सिंह

Advertisement

दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह शादी के बंधन में बंध गए. शादी से पहले मंगलवार शाम को मेहंदी और संगीत की रस्म हुई. दोनों की शादी में बेहद प्राइवेसी रखी गई है. इस बात का खास ध्यान रखा गया है कि शादी की कोई भी फोटो लीक ना हो इसलिए सभी मेहमानों को मोबाइल ले जाने की  मनाही है. दोनों की शादी में ज्यादा लोगों को इंवाइट नहीं किया गया है. सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों ने ही इस शादी में शिरकत की है. इसी बीच ऐसी खबरें हैं कि अनिल कपूर को शादी का इनविटेशन नहीं मिला और इस वजह से वो बेहद नाराज हैं.

पिंकविला ने रिपोर्ट के मुताबिक, दीपिका और रणवीर ने किसी भी बॉलीवुड स्टार को शादी के लिए  इनविटेशन नहीं भेजा है. रिपोर्ट के मुताबिक अनिल कपूर और उनके परिवार को भी शादी में इनवाइट नहीं किया गया है. बता दें कि रणवीर सिंह के दादा और सोनम कपूर की नानी भाई-बहन हैं. अनिल कपूर इस बात से खफा है कि परिवार का सदस्य होने के बावजूद भी उन्हें निमंत्रण नहीं भेजा गया. कपूर परिवार इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि सोनम कपूर की शादी में रणवीर सिंह ने जमकर डांस किया था. उनकी डांस का ये वीडियो उस समय काफी वायरल हुआ था. पहले ऐसी खबरें आई थी कि सोनम कपूर को शादी के लिए इनवाइट किया गया है लेकिन अब ऐसा नहीं लग रहा है.

वैसे दीपिका और रणवीर ने इटली जाने से पहले शाहरुख खान, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा को शादी के लिए इंविटेशन दिया गया.

दीप‍िका की शादी बुधवार को कोंकणी र‍िवाजों से हुई है. शादी के वेन्यू व‍िला को सफेद फूलों से सजाया गया है. ये फूल बेहद बेशकीमती हैं, तकरीबन 8000 फूलों से पूरे वेन्यू पर डेकोरेशन की गई है. रस्म के मुताब‍िक आज फूलों को रंग सफेद रखा गया है.

15 नवंबर को होने वाली शादी की रस्मों के लिए सजावट लाल रंग के फूलों से होगी. इसके लिए 12 फ्लोर‍िस्ट की मेन टीम काम कर रही है. फूलों की सजावट का पूरा काम 16 घंटे तक चलने के बाद ये व‍िला शानदार तरीके से तैयार है.

Advertisement
Advertisement