जानिए दिनभर की बॉलीवुड और टीवी की बड़ी खबरें.
दीपवीर का रिसेप्शन: आउटफिट से लेकर मेन्यू तक, ऐसी हैं तैयारियां
रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की शादी शाही अंदाज में इटली के लेक कोमो में 14-15 नवंबर को हुई. 21 नवंबर यानी आज बेंगलुरु में रिसेप्शन होना है. इसके लिए तैयारियां शुरू हो गई हैं. मंगलवार रात को बेंगलुरु में स्थित दीपिका के घर को दुल्हन की तरह सजा दिया गया. दीपिका- रणवीर रिसेप्शन की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए बेंगलुरु पहुंच चुके हैं. रणवीर के माता-पिता भी बेंगलुरु पहुंच गए हैं. आइए एक नजर डालते हैं दीपिका-रणवीर के रिसेप्शन से जुड़ी पूरी डिटेल्स पर...
बधाई हो ने बनाया रिकॉर्ड, 20 Cr की फिल्म ने कमाए 200 करोड़
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' की कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
मिर्जापुर रिव्यू-1: बेमतलब की हिंसा और कहानी में बिखराव ने किया निराश
आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'बधाई हो' की कमाई का सिलसिला जारी है. फिल्म आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को पछाड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है. फिल्म वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
टूटी पेरिस हिल्टन की सगाई, मंगेतर ने वापस मांगी 14 करोड़ की रिंग
सोशलाइट और रियलिटी टीवी स्टार पेरिस हिल्टन से अलगाव के बाद, क्रिस जिल्का अपनी 20 लाख डॉलर (तकरीबन 14 करोड़ 50 लाख रुपये) की सगाई की अंगूठी वापस लेना चाहते हैं. वेबसाइट 'टीएमजेड डॉट कॉम' के मुताबिक, क्रिस ने इस वर्ष जनवरी में हीरे की अंगूठी देकर हिल्टन को प्रपोज किया था, लेकिन अब दोनों का रिश्ता खत्म होने के बाद वह अंगूठी वापस लेना चाहते हैं.
बरगाड़ी केस: SIT ने अक्षय कुमार से 108 मिनट में पूछे 42 सवाल
सिखों के पवित्र धर्मग्रंथ गुरु ग्रंथ साहिब के कथित अपमान के मामले में अभिनेता अक्षय कुमार बुधवार को पंजाब पुलिस की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सामने पेश हुए. पेशी के लिए अक्षय बुधवार सुबह चंड़ीगढ़ पहुंच गए थे.