scorecardresearch
 

जल्द स्क्रीन पर दिखेगी रणबीर-रणवीर की जोड़ी? लेकिन ये है पेंच

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर बॉलीवुड के दो दिग्गज युवा कलाकार हैं. दोनों ने अपनी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये कलाकार परदे पर साथ दिखेंगे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर
रणवीर सिंह और रणबीर कपूर

Advertisement

रणवीर सिंह और रणबीर कपूर बॉलीवुड के दो दिग्गज युवा कलाकार हैं. दोनों ने अपनी फिल्मों से अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है. सब कुछ ठीक रहा तो जल्द ही ये कलाकार परदे पर साथ दिखेंगे. ऐसा किसी फिल्म के लिए नहीं, बल्कि विज्ञापन के लिए कहा जा रहा है. खबर है कि 'थम्स अप' ब्रैंड दोनों को साथ लाने की प्लानिंग कर रहा है. रणवीर पहले से ही कोला के रेसीडेंट ब्रैंड एम्बेसडर हैं.

बताया गया है कि रणबीर कपूर को भी रणवीर के साथ आने के लिए एक अच्छा अमाउंट ऑफर किया गया है. फिलहाल जानकारी ये है कि रणबीर को दिए गए ऑफर पर वे विचार कर रहे हैं. अभी उनके मन में दुविधा बरकरार है.यह भी कहा जा रहा है कि रणबीर ने उस अमाउंट से ज्यादा मांगा है, जो रणवीर सिंह को ऑफर किया गया है. हो सकता है कि ये रणवीर को मंजूर न हो.

Advertisement

View this post on Instagram

#GullyBoy advance bookings are open now. Link in Bio. @ritesh_sid @zoieakhtar @faroutakhtar @tigerbabyindia @aliaabhatt @siddhantchaturvedi @kalkikanmani @zeemusiccompany

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

View this post on Instagram

A post shared by Ranbir Kapoor (@ranbirkapoor) on

बता दें कि रणवीर और रणबीर एक-दूसरे के राइवल माने जाते हैं, न सिर्फ परदे पर बल्कि रियल लाइफ में भी. रणवीर सिंह की पत्नी दीपिका पादुकोण रणबीर कपूर की एक्स हैं. हालांकि, इस सबको लेकर देानों में कभी कोई खटास नहीं रही. ब्रेकअप के बाद भी दीपिका और रणवीर फिल्म तमाशा में नजर आए. रणवीर और रणबीर काफी विद करण में भी नजर आ चुके हैं.

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर जहां अपनी फिल्म गली बॉय की सफलता का जश्न मना रह हैं, वहीं रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म ब्रह्मास्त्र में बिजी हैं. रणवीर की फिल्म गली बॉय बॉक्स ऑफिस पर एक के बाद एक रिकॉर्ड बना रही है. रणवीर के अलावा फिल्म में आलिया भट्ट और सिद्धांत चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म का निर्देशन जोया अख्तर ने किया है. अब फिल्म के रीमेक बनने की खबरें सामने आ रही हैं. फिल्म तेलुगू में रीमेक की जाएगी. हालांकि, फिल्म को लेकर अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Advertisement
Advertisement