scorecardresearch
 

रणवीर सिंह-शाहिद कपूर अब भी अच्छे दोस्त, ये वीडियो है सबूत

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म पद्मावत में साथ नजर आए थे. रणवीर ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था और शाहिद राजा रावल रतन सिंह के रोल में थे.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म पद्मावत में साथ नजर आए थे. रणवीर ने फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी का किरदार निभाया था और शाहिद राजा रावल रतन सिंह के रोल में थे. शाहिद का किरदार लीड हीरो का था और रणवीर निगेटिव रोल में थे. लेकिन बावजूद इसके रणवीर का किरदार शाहिद के किरदार पर इस कदर भारी नजर आया कि हर कोई रणवीर का ही गुणगान करता दिखा. इसके बाद ऐसी खबरें आईं कि शाहिद-रणवीर के रिश्तों में तल्खी आ गई है.

हालांकि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ अलग ही नजारा सामने आया. इंटरनेट पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रणवीर सिंह और शाहिद कपूर एक दूसरे को गर्मजोशी के साथ गले लगाते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो नई दिल्ली का बताया जा रहा है जहां संयोग से दोनों की मुलाकात हो गई. दोनों ने कुछ पल एक दूसरे से बातें कीं और फिर गले लगाकर आगे बढ़ गए.

Advertisement

View this post on Instagram

Seeing you today would make the perfect gift I would ever receive @shahidkapoor Love you so much.. A #birthdayboy -Biggest- fan.🔥🖤 Janamdin Mubarak 🍕🍩🎁🥧🧁🎉🎀 #padmavati #maharawalratansingh #shahidkapoor

A post shared by Shahid Ahmed (@shahidsayss) on

वीडियो को देखकर लगता है कि दोनों के बीच पिछले साल से चला आ रहा कोल्ड वॉर खत्म हो गया है. उन दिनों शाहिद कपूर ने यह आरोप तक लगाया था कि उनके रोल को पद्मावत में डायल्यूट किया गया है. रणवीर सिंह और शाहिद कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर इन दिनों फिल्म 83 की शूटिंग में बिजी हैं और वहीं शाहिद कपूर फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में लगे हुए हैं.

View this post on Instagram

Happy happy birthday our raval sa✨ The ultimate @shahidkapoor ❤️ #happybirthdayshahidkapoor . . . . . @deepikapadukone @ranveersingh @shaleenanathani #DeepikaPadukone #deepi #deepu #dp #ranveersingh #deepveer #deepveerkishaadi #gainfollowers #gainlikes #gainviews #ramleela #bajiraomastani #padmaavat #padmavati #deepikakishaadi #ranveerkishaadi #MrandMrsRanveerSingh #DeepikaWedsRanveer #MrandMrsDeepveer #deepikapadukonekeralafc

A post shared by DEEPIKA PADUKONE Kerala FC (@deepikapadukonekeralafc_) on

रणवीर सिंह की फिल्म 83 भारतीय क्रिकेट टीम द्वारा जीते गए पहले वर्ल्ड कप की कहानी पर आधारित है. फिल्म में रणवीर टीम के तत्कालीन कप्तान कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं. रणवीर इन दिनों कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह क्रिकेट की बारीकियां सीख रहे हैं और उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं जिनमें वह गेम सीखते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

@ranveersingh @deepikapadukone @aliaabhatt @anushkasharma @iamsrk @priyankachopra 🌺🌺🌺🌺🍀🍀🍀🍀🌼🌼🌼🌼🌴🌴🌴🌴🥀🥀🥀🥀🥀🍀🍀🍀🍀🍁🍁🍁🍁🌲🌲🌲🌲🍂🍂🍂🍂🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹 💱💲Follow🔜👇👇👇 ®🔜@ranveersingh.devotees 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏😍😍😍😍😘😘😘😘😘😇😇😇😇💘💘💘💘💖💖💖💖💗💗💗💓💓💞💞💕💕💕💛💛💚💚💙 #ranveersingh #ranveer #deepikapadukone #aliabhatt #ranbirkapoor #priyanka #anil #amitabhbachchan #ranimukherjee #shilpashetty #dance #salmankhan #srk #weddingplanner #varundhawan #dishapatani #love #design #weddingdress #bajiraomastani #dishapatani #padmavati #shilpashetty #akshaykumar #fit #fitnessmotivation #fitnessgirl #songs #instagood #hrithikroshan #anushkasen2m #nickjonas

A post shared by Deepveer.4ever👑🔥🌍 (@ranveersingh.devotees) on

Advertisement
Advertisement