गली बॉय के रैपर मुराद यानी रणवीर सिंह ने अपनी अपकमिंग मूवी 83 की टीम के साथ अल्ताफ रजा के सुपरहिट गाने तुम तो ठेहरे परदेशी पर जबरदस्त परफॉरमेंस दिया. सोशल मीडिया पर जारी कास्ट के इस वीडियो को ऑडियंस की ओर से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है.
फिल्म 83 की शूटिंग के दौरान टीम अपने पूरे जोश में नजर आ रही है. प्रैक्टिस से वापस लौटने के दौरान यह वीडियो बस में बनाया गया है. रणवीर सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी करते हुए अपनी और टीम के जबरदस्त सिंगिंग टैलेंट का नमूना पेश किया है. वीडियो में रणवीर और टीम 83 सुपरहिट गाने तुम तो ठहरे परदेसी को भरपूर एनर्जी के साथ गाते नजर आ रहे हैं.
Baba @RanveerOfficial and @83thefilm team having great fun 😍😍#ranveersingh #KapilDev #83thefilm #ammyvirk #saqibsaleem #KabirKhan #harrdysandhu #relive83 #worldcup #ranveer_ka_fan_club #indore #indiancricketteam pic.twitter.com/gKFNGEWmJQ
— Ranveer ka Fan Club (@ranveerkfanclub) April 7, 2019
प्रैक्टिस के बाद भी टीम की फुल एनर्जी को देखकर आप भी इसे गाए बिना नहीं रह सकते. भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी में दिख रहे रणवीर सिंह, साहिल खट्टर और टीम में क्रिकेट ग्राउंड में तैयार खिलाडि़यों का जज्बा और जोश दिख रहा है. अपने क्रिकेट स्किल्स को शार्प करने के साथ-साथ टीम भरपूर मस्ती भी कर रही है. मस्ती के मूड में बनाया गया यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है. इससे पहले भी ब्लू जर्सी में रणवीर का रैपिंग वीडियो सामने आया था.
बता दें कि इस वक्त फिल्म 83 की शूटिंग के लिए पूरी टीम धर्मशाला में है. हाल ही में इंटरनेट पर कपिल देव और फिल्म के कास्ट की फोटोज सुर्खियों में थी. यह फिल्म सन 1983 में हुए विश्व कप क्रिकेट पर आधारित है.