रणवीर सिंह और वाणी कपूर की आने वाली 'बेफिक्रे' का नया पोस्टर रिलीज हो गया है. पहले रिलीज हुए पोस्टर की तरह इस पोस्टर में भी फिल्म का यह लीड पेयर किस में डूबा नजर आ रहा है.
पोस्टर में रणवीर और वाणी को कान्स के खूबसूरत बीच पर रोमांस करते हुए देखा जा सकता है. यह फिल्म का चौथा पोस्टर है और पोस्टर में रणवीर को किस करते दिखाया है. लग रहा है इस फिल्म के साथ रणवीर सिंह बॉलीवुड के अगले सीरियल किसर का टैग हासिल करने वाले हैं.
यहां तक की रणवीर ने खुद इस फिल्म के नए पोस्टर को शेयर करते हुए ट्वीट किया है, 'हम खुद को किस करने से नहीं रोक पा रहे हैं.' इस फिल्म में वाणी कपूर के अलावा रणवीर सिंह नरगिस फाखरी संग भी रोमांस करते नजर आएंगे.
We just Cannes stop kissing ;) #BefikreOn9th @befikrethefilm pic.twitter.com/276RL1alIp
— Ranveer Singh (@RanveerOfficial) July 9, 2016
यशराज बैनर तले बनी इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है. यह फिल्म 9 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.
With every passing poster the level of hotness is increasing🔥
— Bhavo❤Ranveer (@RanveerianBhavo) July 9, 2016
How to handle it💋🇫🇷🙈😘😍❤#BefikreOn9th @RanveerOfficial pic.twitter.com/DiOVm32pEX