आदित्य चोपड़ा की फिल्म 'बेफिक्रे' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. इस पोस्टर में एक्टर रणवीर सिंह और वाणी कपूर एक दूसरे को किस करते हुए नजर आ रहे हैं. वाणी ने ट्विटर पर अपनी फिल्म का फर्स्ट पोस्टर शेयर किया है.
This view from the top is breathtaking @RanveerOfficial #BefikreOn9th @befikrethefilm pic.twitter.com/syEj3jZtHY
— vaani kapoor (@Vaaniofficial) May 9, 2016
पेरिस की पृष्ठभूमि पर आधारित इस लव स्टोरी से आदित्य आठ साल बाद निर्देशन में वापसी कर रहे हैं. उनकी निर्देशित आखिरी फिल्म शाहरुख खान के अभिनय वाली 'रब ने बना दी जोड़ी' थी.
Just saw this! That's what you call some serious 'tease'. Befikar, Pyaar kar 😉 @befikrethefilm #BefikreFirstLook pic.twitter.com/Hfefxw2Rx0
— Priya Adivarekar (@priyaadivarekar) April 9, 2016
बता दें कि इससे पहले रणवीर ने अपने ट्विटर पर फर्स्ट लुक जारी करते हुए लिखा था, 'आप पहली झलक चाहते थे, आपको मिल गई. वाणी के साथ बेफिक्रे का फर्स्ट लुक जारी.'
खबर है कि इस फिल्म में बॉलीवुड की यह नई जोड़ी करीब 23 बार किस करती नजर आएगी. यशराज बैनर तले बन रही इस फिल्म में भरपूर बोल्ड सीन्स शामिल किए गए हैं. लेकिन मेकर्स ने इस बात का पूरा ख्याल रखा है कि स्टार्स के बीच यह सीन्स ना ही जरूरत से ज्यादा हों और ना ही जरूरत से कम. यह फिल्म इस साल 9 दिसंबर को रिलीज होगी.