scorecardresearch
 

अंदाज अपना- अपना में इस एक्टर की एंट्री, रणवीर सिंह संग मचाएंगे धमाल

Andaz Apna Apna 90 के दशक की हिट फिल्म अंदाज अपना- अपना के लिए पहले रणबीर कपूर और रणवीर सिंह साथ आने वाले थे. लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म में उनकी जगह वरुण धवन ने ले ली है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह

Advertisement

बीते कुछ समय से निर्देशक राजकुमार संतोषी की फिल्म "अंदाज अपना अपना" के रीमेक बनने की चर्चा है. इस फिल्म के लिए पहले रणबीर कपूर और रणवीर सिंह साथ आने वाले थे. लेकिन अब खबरें हैं कि फिल्म से रणबीर का पत्ता कट चुका है. उनकी जगह वरुण धवन ने ले ली है. रणवीर और वरुण को फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. फिल्म में रणवीर और वरुण, प्रेम और अमर का किरदार निभाएंगे.

बता दें कि ओरिजिनल फिल्म में, सलमान खान और आमिर खान ने प्रेम और अमर की भूमिका निभाई थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रोड्यूसर विनय और प्रीति सिन्हा फिल्म अंदाज अपना-अपना बनाने की तैयारी में है. लेकिन फिल्म को लेकर ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है. फिल्म अंदाज अपना-अपना का रीमेक होगी या सीक्वल इसके बारे में भी अभी तक आधिकारिक खबरें नहीं है.

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, 'राजकुमार संतोषी फिल्म अंदाज अपना-अपना एक कल्ट क्लासिक फिल्म है. इसमें सलमान खान, आमिर खान, रवीना टंडन, करिश्मा कपूर और परेश रवाल थे. 25 साल बाद फिर से अंदाज अपना- अपना देखना फैंस के लिए काफी एक्साइटेड होगा. नई फिल्म को राजकुमार संतोषी डायरेक्ट करेंगे या नहीं इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

View this post on Instagram

🖤

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Love you like Kanye love Kanye

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Now u see me

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

View this post on Instagram

Was an honour to meet and interact with the honourable prime minister @narendramodi. Very grateful to him for the reduction of gst which will be a big boost to the economics of our film industry. He was very receptive about our concerns which was honestly very cool. Ps- I missed eye contact here cause I was taking facing 🙏 #jaihind

A post shared by Varun Dhawan (@varundvn) on

Advertisement

वर्क फ्रंट की बात करें तो रणवीर सिंह की 'गली बॉय' 1 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म में आलिया भट्ट उनके अपोजिट हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो गया है. ट्रेलर को फैंस ने खूब सराहा है. फिल्म में रणवीर रैपर की भूमिका अदा कर रहे हैं. रणवीर की सिम्बा ने भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था.

वहीं, वरुण धवन की बात करें तो वरुण इन दिनों फिल्म "कलंक" की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर, आलिया भट्ट और सोनाक्षी सिन्हा अहम भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा वरुण डायरेक्टर रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'ABCD3' में नजर आने वाले हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर उनके अपोजिट रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement