हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भारत में अपने लेटेस्ट शो के सिलसिले में भारत पहुंचे थे. वे भारत आकर कुछ खास चीज़ें करना चाहते थे जिसमें से एक रणवीर सिंह से मुलाकात करना और उनसे बॉलीवुड गानों के बारे में सीखना भी था.रणवीर ने भी विल स्मिथ से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की और दोनों ने साथ में अच्छा समय बिताया. इस दौरान रणवीर विल को बॉलीवुड के कुछ गुर सिखाते हुए भी नजर आए.
रणवीर सिंह ने साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला से अपने आपको स्थापित करने में कामयाबी पाई थी. इस फिल्म में एक सॉन्ग था जिसके चलते रणवीर सिंह युवा दिलों की धड़कन बन गए थे. रणवीर ने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को इस गाने के 'दर्शन' कराए और विल स्मिथ भी ततड़ ततड़ नाम के इस गाने को एन्जॉय करते नज़र आए.
हिंदी फिल्मों के गानों के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में जब सॉन्ग्स को शूट किया जाता है तो ये अक्सर सेट पर त्योहार जैसा माहौल देखने को मिलता है. रणवीर ने विल को इस गाने के दौरान हीरो की एंट्री के बारे में भी विशेष ज्ञान दिया. गाने में रणवीर की एंट्री पर हंसते हुए विल ने कहा कि सभी को अपनी जिंदगी में इस तरह की चीज़ें करनी चाहिए. रणवीर की परफॉर्मेंस देखने के बाद विल ने कहा कि ये मजेदार था और मैं वाकई इस तरह की परफॉर्मेंस करना चाहूंगा.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए रणवीर ने विल स्मिथ को बताया कि कोई भी पारंपरिक हिंदी फिल्म जब अच्छी होती है तो लोग उस फिल्म को पैसा वसूल कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, एक बॉलीवुड फिल्म थाली की तरह होती है जिसमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और नाच-गाने का तड़का लगा होता है. रणवीर से मिलने के बाद विल स्मिथ की भारत यात्रा भी कहीं ना कहीं पैसा वसूल हो गई होगी.