scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर के साथ रणवीर सिंह की मस्ती, बॉलीवुड के मूलमंत्र भी सिखाए

विल भारत आकर कुछ खास चीज़ें करना चाहते थे जिसमें से एक रणवीर सिंह से मुलाकात करना और उनसे बॉलीवुड गानों के बारे में सीखना भी था.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और विल स्मिथ
रणवीर सिंह और विल स्मिथ

Advertisement

हाल ही में हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ भारत में अपने लेटेस्ट शो के सिलसिले में भारत पहुंचे थे. वे भारत आकर कुछ खास चीज़ें करना चाहते थे जिसमें से एक रणवीर सिंह से मुलाकात करना और उनसे बॉलीवुड गानों के बारे में सीखना भी था.रणवीर ने भी विल स्मिथ से बेहद गर्मजोशी से मुलाकात की और दोनों ने साथ में अच्छा समय बिताया. इस दौरान रणवीर विल को बॉलीवुड के कुछ गुर सिखाते हुए भी नजर आए.

रणवीर सिंह ने साल 2013 में आई फिल्म गोलियों की रासलीला: रामलीला से अपने आपको स्थापित करने में कामयाबी पाई थी. इस फिल्म में एक सॉन्ग था जिसके चलते रणवीर सिंह युवा दिलों की धड़कन बन गए थे. रणवीर ने हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को इस गाने के 'दर्शन' कराए और विल स्मिथ भी ततड़ ततड़ नाम के इस गाने को एन्जॉय करते नज़र आए.

Advertisement

हिंदी फिल्मों के गानों के बारे में बात करते हुए रणवीर ने कहा कि बॉलीवुड की ज्यादातर फिल्मों में जब सॉन्ग्स को शूट किया जाता है तो ये अक्सर सेट पर त्योहार जैसा माहौल देखने को मिलता है. रणवीर ने विल को इस गाने के दौरान हीरो की एंट्री के बारे में भी विशेष ज्ञान दिया. गाने में रणवीर की एंट्री पर हंसते हुए विल ने कहा कि सभी को अपनी जिंदगी में इस तरह की चीज़ें करनी चाहिए. रणवीर की परफॉर्मेंस देखने के बाद विल ने कहा कि ये मजेदार था और मैं वाकई इस तरह की परफॉर्मेंस करना चाहूंगा.

View this post on Instagram

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

It’s been a good season!🌟🙏🏽 Best Actor in a Leading Role (Critics) #filmfareawards #abundance #countingmyblessings

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

View this post on Instagram

Hindustan Times India’s Most Stylish (Male) Readers’ Choice Award 🥇 @nitashagaurav #htmoststylishawards

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on

बॉलीवुड के बारे में बात करते हुए रणवीर ने विल स्मिथ को बताया कि कोई भी पारंपरिक हिंदी फिल्म जब अच्छी होती है तो लोग उस फिल्म को पैसा वसूल कहते हैं. उन्होंने आगे कहा, एक बॉलीवुड फिल्म थाली की तरह होती है जिसमें ड्रामा, रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और नाच-गाने का तड़का लगा होता है. रणवीर से मिलने के बाद विल स्मिथ की भारत यात्रा भी कहीं ना कहीं पैसा वसूल हो गई होगी.

Advertisement
Advertisement