अनिल कपूर-शाहरुख के साथ रणवीर ने किया खलीबली डांस, Video
बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन 8 मई को देर शाम मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला में एक वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. इस पार्टी में रणवीर सिंह ने धमाल मचा दिया.
बॉलीवुड अदाकारा सोनम कपूर की शादी का रिसेप्शन 8 मई को देर शाम मुंबई के फाइव स्टार होटल लीला में एक वेडिंग रिसेप्शन रखा गया. इस पार्टी में रणवीर सिंह ने धमाल मचा दिया. रणवीर सिंह का इंतजार कपूर परिवार बेसब्री से कर रहा था. इंटरनेट पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था जिसमें जैकलीन, अर्जुन, वरुण सभी रणवीर को सोनम के संगीत में बुला रहे थे. आखिरकार रणवीर सिह ने जोरदार एंट्री की और पार्टी में धमाल मचा दिया.
A post shared by bollywood (@bollywoodlove1421) on
सोनम के रिसेप्शन पर रणवीर सिंह ने अनिल कपूर, शाहरुख खान के साथ मिलकर पद्मावत के गाने खलीबली पर डांस किया. इस रिसेप्शन में पद्मावत फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली भी मौजूद रहे. रिसेप्शन के कई वीडियो वायरल हो गए हैं. इनमें सलमान-शाहरुख खान का डांस और करण जौहर का डांस वीडियो वायरल हो रहा है.
A post shared by Ranveer Singh (@ranveer_ka_fan_club) on
सोनम का रिसेप्शन बी टाउन का बेहद यादगान इवेंट बन गया है. इस पार्टी में सलमान-शाहरुख का दोस्ताना भी देखने को मिला. दोनों सितारों ने अनिल कपूर के साथ मिलकर कई हिट नंबर पर डांस किया.
A post shared by Ranveer Singh (@ranveer_ka_fan_club) on
सोनम के रिसेप्शन में बॉलीवुड के तमाम सेलेब पहुंचे. जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान, कंगना रनोट, ऐश्वर्या-अभिषेक, अंबानी परिवार, कटरीना कैफ, वरुण धवन, रणवीर सिंह जैसे नाम शामिल थे.