scorecardresearch
 

कृष का मास्‍क पहन सड़क पर नाचे रणवीर सिंह

आखिर रणवीर हैं क्‍या? काम को लेकर जुनून से भरा, अपने लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करता, नाचता-कूदता अपने फैन्‍स का दिल बहलाता और हर चैलेंज पूरा करता. इसकी कौन बराबरी कर सकता? रितिक रोशन की बैंग बैंग डेयर को पूरा करके एक बार फिर अपना लोहा रणवीर ने मनवाया.

Advertisement
X
कृष का मास्‍क पहने रणवीर कपूर
कृष का मास्‍क पहने रणवीर कपूर

आखिर रणवीर हैं क्‍या? काम को लेकर जुनून से भरा, अपने लुक्‍स के साथ एक्‍सपेरिमेंट करता, नाचता-कूदता अपने फैन्‍स का दिल बहलाता और हर चैलेंज पूरा करता. इसकी कौन बराबरी कर सकता? रितिक रोशन की बैंग बैंग डेयर को पूरा करके एक बार फिर अपना लोहा रणवीर ने मनवाया.

Advertisement

रितिक ने रणवीर को ट्विटर पर अपने फैन्‍स के लिए पोज करने का चैलेंज दिया था. और कोई सोच भी नहीं सकता कि रणवीर इस तरह वो चैलेंज पूरा करेंगे. मुंबई की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर वो अपनी कार से बाहर कूदे और डांस करना शुरू कर दिया. कृष का कॉस्‍टयूम पहन रणवीर नाच रहे थे 'मैं ऐसा क्‍यूं हूं, मैं वैसा क्‍यूं हूं' की धुन पर.

हूबहू रितिक के डांस स्‍टेप और ना शर्म ना हि‍चकिचाहट. पब्लिक असमंजस में एक मास्‍क पहने ये आदमी कौन है और ये क्‍या कर रहा है. लेकिन रणवीर की यही गर्मजोशी है, जो उनके फैन्‍स के बीच उन्‍हें पॉपुलर बनात‍ी है.

डांस और एक्‍ट पूरा करने के बाद उन्‍होंने अपना मास्‍क उतारा. उन्‍होंने दिखा दिया कि बेधड़क किसी भी चैलेंज को पूरा करने की हिम्‍मत है उनमें.

Advertisement

देखें वीडियो...

Advertisement
Advertisement