आखिर रणवीर हैं क्या? काम को लेकर जुनून से भरा, अपने लुक्स के साथ एक्सपेरिमेंट करता, नाचता-कूदता अपने फैन्स का दिल बहलाता और हर चैलेंज पूरा करता. इसकी कौन बराबरी कर सकता? रितिक रोशन की बैंग बैंग डेयर को पूरा करके एक बार फिर अपना लोहा रणवीर ने मनवाया.
रितिक ने रणवीर को ट्विटर पर अपने फैन्स के लिए पोज करने का चैलेंज दिया था. और कोई सोच भी नहीं सकता कि रणवीर इस तरह वो चैलेंज पूरा करेंगे. मुंबई की एक भीड़भाड़ वाली सड़क पर वो अपनी कार से बाहर कूदे और डांस करना शुरू कर दिया. कृष का कॉस्टयूम पहन रणवीर नाच रहे थे 'मैं ऐसा क्यूं हूं, मैं वैसा क्यूं हूं' की धुन पर.
Tere liye Jaan hazir hai! Dil jeetliya duniya ka! RT @RanveerOfficial: My #bangbangdare ! Just for you @iHrithik :)) http://t.co/MHGSigwJYh
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 25, 2014
हूबहू रितिक के डांस स्टेप और ना शर्म ना हिचकिचाहट. पब्लिक असमंजस में एक मास्क पहने ये आदमी कौन है और ये क्या कर रहा है. लेकिन रणवीर की यही गर्मजोशी है, जो उनके फैन्स के बीच उन्हें पॉपुलर बनाती है.
To @RanveerOfficial my #bangbangdare get out of ur car n pose on d middle of any Main Street of mumbai fr your fans! Hahaha,bolo..accept??
— Hrithik Roshan (@iHrithik) September 22, 2014
डांस और एक्ट पूरा करने के बाद उन्होंने अपना मास्क उतारा. उन्होंने दिखा दिया कि बेधड़क किसी भी चैलेंज को पूरा करने की हिम्मत है उनमें.
देखें वीडियो...