बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म गली बॉय 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के गाने पहले ही लोगों की जुबान पर चढ़ चुके हैं. फिल्म में रणवीर एक रैपर का किरदार निभाते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा कि जब रणवीर ऐसा कोई रोल पड़े पर्दे पर निभाते नजर आएंगे. फिल्म के कई डबस्मैश उपलब्ध हैं जिन पर लिप सिंक करके लोग एन्जॉय कर रहे हैं.
उरी एक्टर विकी कौशल ने भी रणवीर की फिल्म के गाने पर डबस्मैश वीडियो बनाया है. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में विकी कौशल को रैपर वाले अंदाज में देख सकते हैं. बता दें कि विकी कौशल की फिल्म उरी अच्छी खासी सक्सेसफुल रही है. फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर अब तक 202 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है.
बात करें गली बॉय की तो रणवीर-आलिया की इस फिल्म का भी लगातार बज बना हुआ है. 14 फरवरी को वैलेंटाइन्स डे पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में आलिया ने रणवीर की दबंग लवर का किरदार निभाया है जो हर उस लड़की को सबक सिखा देती हैं जो रणवीर से बात भी करने की कोशिश करती है. फिल्म में एक चटपटी लव स्टोरी को भी जगह दी गई है.
बता दें कि रणवीर इस वक्त अपने करियर के पीक पर हैं उन्हें एक के बाद एक खूब फिल्में मिल रही हैं और उनकी सभी फिल्में हिट होती चली जा रही हैं. विकी कौशल ने भी अपने करियर की दमदार शुरुआत की है. रणवीर और विकी दोनों साल 2020 में आने जा रही फिल्म तख्त में एक साथ नजर आएंगे. करण जौहर निर्देशित इस फिल्म में रणवीर और विकी सगे भाइयों का किरदार निभाते दिखेंगे.
#NewProfilePic pic.twitter.com/jhAYiiAvUw
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 28, 2019
#MereGullyMein out tomorrow! @ritesh_sid #ZoyaAkhtar @FarOutAkhtar #TigerBaby @RanveerOfficial @aliaa08 @SiddhantChturvD @kalkikanmani @kagtireema @ZeeMusicCompany @VivianDivine @NaezyTheBaA @ankurtewari @sezonthebeat #GullyBoy pic.twitter.com/t4vKeqrPn0
— Alia Bhatt (@aliaa08) January 21, 2019
Shout to @vickykaushal09 for being part of the #GullyBoy movement.👏🏻 @RanveerOfficial pic.twitter.com/D0jdwdxisa
— mustafa (@thatboymusty) February 7, 2019